ब्रेकिंग
केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू की बढ़ी मुश्किल, राहुल गांधी के खिलाफ बयान देने पर बेंगलुरु में FIR दर्... PM मोदी का महाराष्ट्र दौरा कल, विश्वकर्मा कार्यक्रम में लेंगे हिस्सा, महिलाओं और युवाओं को देंगे बड़... राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने किए बाबा महाकाल के दर्शन, मंदिर परिसर में लगाई झाड़ू राहुल गांधी को धमकी देने पर बिफरी कांग्रेस, महाराष्ट्र में किया प्रदर्शन, कहा-डर गई है BJP पहले महिला की पिटाई की, फिर चूहे मारने वाली दवा पिलाई… दहेज के लिए ससुराल वाले बने हैवान मामला जेपीसी में है तो गृह मंत्री वक्फ संशोधन बिल पर बाहर बयान क्यों दे रहे हैं? बैठक में ओवैसी और स... राजनीतिक दल ने नहीं पूरा किया चुनावी वादा तो क्या ECI लेगा एक्शन? BJP-कांग्रेस ने जारी किए घोषणा पत्... महाराष्ट्र के नंदुरबार में बड़ा बवाल, 2 गुटों में पथराव; पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले कोलकाता रेप केस: RG Kar के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष पर एक्शन, रद्द किया गया रजिस्ट्रेशन कुछ वोटों के लिए कांग्रेस आस्था और संस्कृति को दांव पर लगा सकती है… कटरा में बोले पीएम मोदी

PM मोदी के अमेरिकी दौरे में बड़ा फेरबदल, संयुक्त राष्ट्र महासभा को नहीं करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका दौरे में बड़ा फेरबदल हुआ है, जिसके बाद अब वह संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित नहीं करेंगे. पीएम मोदी 26 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने वाले थे, लेकिन अब वो महासभा को संबोधित नहीं करेंगे, बल्कि उनकी जगह विदेश मंत्री एस जयशंकर 28 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे.

पहले कार्यक्रम के तहत पीएम 22 सितंबर से लेकर 26 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहने वाले थे, जिस दौरान वो संयुक्त राष्ट्र महासभा समेत दो और कार्यक्रमों को संबोधित करने वाले थे. हालांकि, अब वो दो और दो कार्यक्रमों को 22-23 सितंबर को संबोधित करेंगे, लेकिन महासभा का हिस्सा नहीं बन सकेंगे.

पीएम दो सभाओं को करेंगे संबोधित

जहां एक तरफ पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित नहीं करेंगे, वहीं दूसरी तरफ वो अपने न्यूयॉर्क के दौरे के दौरान दो बड़ी सभाओं को संबोधित करेंगे. पीएम 22 सितंबर को लॉन्ग आइलैंड में 16,000 लोगों के बीच नासाउ वेटरन्स मेमोरियल कोलिज़ीयम (Nassau Veterans Memorial Coliseum) में एक विशाल कार्यक्रम को संबोधित करेंगे.

क्यों नहीं करेंगे UNGA को संबोधित?

साथ ही पीएम मोदी संयुक्त राष्ट्र के ऐतिहासिक समिट ऑफ द फ्यूचर को भी संबोधित करेंगे जोकि 22 और 23 सितंबर को विश्व निकाय के मुख्यालय में आयोजित किया जा रहा है. पीएम मोदी पहले संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने वाले थे लेकिन व्यस्त होने के चलते अब उनके कार्यक्रमों में बदलाव किया गया है और वो 22-23 सितंबर के कार्यक्रमों में उपस्थित होने के बाद भारत वापस आ जाएंगे.

UN ने जारी की थी लिस्ट

संयुक्त राष्ट्र ने जुलाई में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 79वें सत्र के लिए स्पीकर्स की एक लिस्ट जारी की थी, जिसके मुताबिक, पीएम मोदी 26 सितंबर को महासभा को संबोधित करने वाले थे. हालांकि, शुक्रवार को स्पीकर की एक रिवाइज लिस्ट जारी की गई, जिसके मुताबिक, भारत से अब विदेश मंत्री एस जयशंकर 28 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे.

कब किया था महासभा को संबोधित?

पीएम मोदी ने जून में भारत के प्रधान मंत्री के रूप में ऐतिहासिक तीसरे कार्यकाल के लिए यूएन बॉडी में पद की शपथ ली है. पीएम ने आखिरी बार सितंबर 2021 में वार्षिक UNGA सेशन को संबोधित किया था. हालांकि, उन्होंने पिछले साल 21 जून को संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय का दौरा किया था, और योगा दिवस समारोह का नेतृत्व किया था.

कब से कब तक चलेगी महासभा

इस साल, संयुक्त राष्ट्र महासभा के सेशन की शुरुआत 24 सितंबर को शुरू होगी जोकि 30 सितंबर तक चलेगी. महासभा की शुरुआत सबसे पहले ब्राजील करेगा और हाई लेवल सेशन का संबोधन करेगा. ब्राजील के बाद अमेरिका सभा को संबोधित करेगा, जहां राष्ट्रपति जो बाइडन अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले यूएन के मंच से अपनी बात रखेंगे.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.