ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

डिंपल यादव के आरोपों में निकला कितना दम? मथुरा में लिए गए 43 सैंपल, जानें क्या रिपोर्ट आई

आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भक्तों को बांटे जाने वाले लड्डू के प्रसाद में जानवरों की चर्बी की मिलावट का मामला गरमाया हुआ है. इस संबंध में समाजवादी पार्टी (सपा) की नेता और मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने मथुरा में बिक रहे ‘खोया’ को लेकर सवाल उठाए और मामले में जांच की मांग की, जिसके बाद प्रशासन एक्शन में दिखाई दिया. प्रशासन ने कई दुकानों से सैंपल लिया हैं, जिसमें से अधिकतर सैंपल मानक के अनुरूप मिले हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मथुरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मथुरा, वृंदावन और अन्य जगहों पर धार्मिक स्थलों के पास जिन दुकानों पर मिठाइयां बेची जा रही थीं वहां से सैंपल जुटाए. विभाग ने 15 दुकानों से 43 सैंपल लिए, जिसमें से एक पेड़ा का सैंपल टेस्टिंग के लिए लखनऊ भेजा गया है.

प्रशासन ने किस-किस चीज के लिए सैंपल?

एफएसडीए असिस्टेंट कमिश्नर धीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मथुरा और वृंदावन में सैंपलिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 15 दुकानदारों से 43 सैंपल लिए गए. इनमें दूध से बनी मिठाइयां शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पनीर, पेड़ा, बर्फी, मिल्क केक, रसगुल्ला, इमरती, सोनपापड़ी और अन्य मिठाइयां व मसाले के सैंपल लिए गए हैं. जो सैंपल लिए गए हैं उनमें 42 मानक के अनुरूप मिले हैं, जबकि एक पेड़ा का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है. सभी सैंपल रविवार और सोमवार को मंदिरों के आसपास की दुकानों से लिए गए थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, मथुरा में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मथुरा, वृंदावन और अन्य जगहों पर धार्मिक स्थलों के पास जिन दुकानों पर मिठाइयां बेची जा रही थीं वहां से सैंपल जुटाए. विभाग ने 15 दुकानों से 43 सैंपल लिए, जिसमें से एक पेड़ा का सैंपल टेस्टिंग के लिए लखनऊ भेजा गया है.

प्रशासन ने किस-किस चीज के लिए सैंपल?

एफएसडीए असिस्टेंट कमिश्नर धीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि मथुरा और वृंदावन में सैंपलिंग अभियान चलाया गया, जिसमें 15 दुकानदारों से 43 सैंपल लिए गए. इनमें दूध से बनी मिठाइयां शामिल हैं. उन्होंने बताया कि पनीर, पेड़ा, बर्फी, मिल्क केक, रसगुल्ला, इमरती, सोनपापड़ी और अन्य मिठाइयां व मसाले के सैंपल लिए गए हैं. जो सैंपल लिए गए हैं उनमें 42 मानक के अनुरूप मिले हैं, जबकि एक पेड़ा का सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजा गया है. सभी सैंपल रविवार और सोमवार को मंदिरों के आसपास की दुकानों से लिए गए थे.

डिंपल यादव ने क्या दिया था बयान?

इससे पहले सपा नेता डिंपल यादव ने आरोप लगाते हुए था कहा था कि मथुरा में मिठाइयों की दुकानों पर मिलावटी खोया बेचा जा रहा है. इस मामले की जांच होनी चाहिए. उन्होंने तिरुपति लड्डू प्रसाद में मिलावट को एक गंभीर मामला बताया था और कहा था कि इससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची है. डिंपल यादव ने खाद्य विभाग पर हमला बोलते हुए कहा था कि उसकी विफलता के कारण खाने की मिलावटी चीजें और तेल मिल रहा है. इन मिलावटी चीजों की वजह से लोगों को बहुत गंभीर बीमारियां हो रही हैं.

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.