ब्रेकिंग
कोलकाता रेप केस: क्या आरोपी को बेल दे दें? कोर्ट में CBI के वकील के नदारद रहने पर जज हुईं नाराज हिमाचल प्रदेश: शिमला, सोलन और सिरमौर में बाढ़ की चेतावनी, 47 सड़कों पर यातायात ठप पूर्व IAS अधिकारी पूजा खेडकर पर बड़ा एक्शन, केंद्र सरकार ने किया बर्खास्त लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में गिरी बिल्डिंग, 20 लोग दबे, एक की मौत… SDRF-NDRF मौके पर थाने में पेट्रोल छिड़ककर युवती लगाने लगी आग, लोगों ने बचाया तो बताई कहानी लिस्ट आते ही कांग्रेस में बगावत, राजेंद्र जून, कपूर सिंह नरवाल ने पार्टी को कहा अलविदा भगवान शिव पर दिया गलत बयान, संतों में आक्रोश… अब अनिरुद्धाचार्य ने मांगी माफी हरियाणा: बेटों को MLA बनाने की ख्वाहिश…हुड्डा-सुरजेवाला के दांव पर सोनिया ने लगाया ‘ब्रेक’ 4 परिवार, 45 लाख वोटर्स… जम्मू कश्मीर में सरकार बनाने के लिए बीजेपी का यह फॉर्मूला क्या है? विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के कांग्रेस में जाने से क्या बृजभूषण सिंह को मिल पाएगी सियासी संजीवनी?

इसनए साल पर करें उज्जैन में महाकाल के दर्शन, आइआरसीटीसी पेश कर रहा है शानदार रेल टूर पैकेज

नई दिल्ली। कुछ ही दिनों में नया साल शुरू होने वाला है। नए साल के शुभ आगमन के लए कई सारे लोग इन छुट्टियों में धार्मिक यात्राओं पर जाते हैं। अगर आप भी इन छुट्टियों में अपने नए साल को बेहतर बनाने के लिए किसी धार्मिक यात्रा पर जाने का मन बना रहे हैं, तो मध्य प्रदेश के शहर उज्जैन में स्थित ज्योतिर्लिंग महाकाल के दर्शन कर सकते हैं। महाकाल की नगरी उज्जैन, मंदिरों और कुंभ मेले के आयोजन की वजह से जाना जाती है। हर साल काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकाल के दर्शनों के लिए उज्जैन आते हैं। महाकाल के दर्शनों के इक्षुक श्रद्धालुओं के लिए आइआरसीटीसी बेहद ही शानदार टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज की सबसे खास बात यह है कि इसमें आपको उज्जैन के साथ साथ इंदौर घूमने का मौका भी मिलेगा। इंदौर, खाने के शौकीन लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है। इसके साथ ही यह शहर अपने में रानी अहिल्याबाई होल्कर की विरासत को भी संजोए हुए है। इसके अलावा इंदौर के पास ही ओमकारेश्वर और महेश्वर जैसे तीर्थ स्थान भी हैं। आइये जानते हैं इस टूर पैकेज की डिटेल।

टूर का कार्यक्रम

टूर की शुरुआत पुणे रेलवे स्टेशन से, दोपहर के साढ़े तीन बजे होगी। रात भर की यात्रा के बाद, अगले दिन यात्री सुबह इंदौर पहुंचेंगे। जहां वे हेटल में चेक इन करने के बाद, हिंडोला महल, जहाज महल, मांडू किला, बाज बहादुर पैलेस जैसी जगहों की सैर करेंगे। रात में आराम के बाद, अगले दिन यात्री होटल से चेक आउट करके, महेश्वर मंदिर और ओंकारेश्वर मंदिर के दर्शन करेंगे। इसके अगले दिन यात्री उज्जैन में, महाकालेश्वर मंदिर, भैरवनाथ मंदिर, संदीपनी मंदिर, हर सिद्धि मंदिर और मंगलनाथ मंदिर के दर्शन करेंगे। उज्जैन या इंदौर में रात बिताने के बाद, अगले दिन यात्री वापस पुणे लौट जाएंगे।

कितने का है टूर पैकेज

इंदौर और उज्जैन के पांच रात और छह दिन वाले इस पैकेज के लिए आपको, 8190 रुपए खर्च करने होंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.