जिला कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन,राहुल गांधी को बेवजह परेशान किया जा रहा परेशान
-मुख्य पोस्ट ऑफिस पर दिया कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन
शिवहर।जिला कांग्रेस कमेटी मोहम्मद असद के नेतृत्व में आज शिवहर थाना के सामने पोस्ट ऑफिस के प्रांगण में ईडी के द्वारा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछताछ करने तथा बेवजह परेशान करने पर केंद्र सरकार के विरोध आज धरना प्रदर्शन करते हुए विरोध जताया है।
कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने बताया है कि ईडी ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेशनल हेराल्ड समाचार पत्र से जुड़े कथित धन शोधन के मामले में लगातार पूछताछ कर परेशान कर रही है, जो केंद्र सरकार के इशारे पर कर रही है।
राहुल गांधी से पूछताछ कर बेवजह दबाव बना रहे है। केंद्र सरकार के इशारे पर दिल्ली पुलिस ने मुख्यालय पर हमला बोल कई नेताओं एवं कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट की है।
कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने बताया है कि जनता के हक में उठने वाले राहुल गांधी की आवाज को दवाये जाने के खिलाफ आज हम लोग केंद्र सरकार के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शांतिपूर्ण कर रहे हैं ।कल पुतला दहन का कार्यक्रम है।
कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह ने बताया है कि भाजपा की मोदी सरकार के इशारे पर ईडी के द्वारा राहुल गांधी को जबरन पूछताछ कर परेशान किया जा रहा है जबकि हालात इस समय ठीक नहीं है, सोनिया गांधी काफी बीमार चल रही है। आरोप लगाया है कि अब लगता है कि प्रजातंत्र की हत्या हो चुकी है। संविधान की बुलडोजर के नीचे रौंद दिया गया है। केवल अत्याचार का शासन बचा है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस पार्टी के सब्र का इम्तिहान अब और भाजपा सरकार न ले। मोहम्मद नसीम ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को बिखराब की ओर ले जा रहा है। हालिया स्थिति देख लीजिए सेना में बहाली के लिए केंद्र सरकार द्वारा घोषित अग्निपथ योजना इसका एक उदाहरण है।
इस धरना प्रदर्शन में मोहम्मद नसीम, पार्टी प्रवक्ता मुकेश कुमार सिंह, भोला शाह, सहित सभी प्रखंडों के अध्यक्ष विभिन्न प्रकोष्ठा के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।