प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स छात्रवृत्ति अवार्ड योजना के लिए होगी परीक्षा
रामपुर: केन्द्रीय विधालय सीआरपीएफ रामपुर के छात्र छात्राएंभारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय और निदेशालय पिछड़ा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश द्वारा प्रधानमंत्री यंग अचीवर्स छात्रवृत्ति अवार्ड योजना चलाई जा रही है। इसके तहत ओबीसी एवं अन्य छात्रों को टॉप क्लास शिक्षा प्रदान किए जाने की योजना है। इसके लिए प्रधानमंत्री यशस्वी प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जायेगा।मैरिट के आधार पर होगा चयनप्रधानमंत्री यशस्वी प्रवेश परीक्षा में चयन मैरिट के आधार पर होगा। सिलेक्टेड छात्रों को कक्षा 9 और 10 में पढ़ाई के लिए रूपए 75 हजार तथा कक्षा 11 और 12 में स्टडी के लिए सवा लाख रुपए हर साल छात्रवृत्ति दी जायेगी। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मो0 जीशान मलिक ने बताया कि योजना में आवेदन के लिए वेबसाइट http://yet.nta.ac.in निर्धारित है। आवेदन 11 सितम्बर 2022 तक किया जा सकता है। आवेदन पत्र में सुधार 12 से 14 सितम्बर तक, प्रवेश पत्र 20 सितम्बर तक और 25 सितम्बर को एग्जाम होगा।जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी मो0 जीशान मलिकओबीसी, ईबीसी, डीएनटी के छात्र होंगे पात्रआवेदन के लिए Other Backward Class यानी OBC, Economically Backward Class यानी EBC और De-Notified, Nomadic & Semi-Nomadic Tribes यानी DNT वर्ग के छात्र पात्र होंगे। माता -पिता/अभिभावक की वार्षिक आय 2 लाख 50 हजार से अधिक नहीं होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए छात्र के पास एक्टिव मोबाइल नम्बर, आधार नम्बर (यूआईडी), आधार लिंक बैंक खाता, आय प्रमाण पत्र (दो लाख पचास हजार से अधिक का न हो) और जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.