राजस्थान में सरस दूध फिर हुआ महंगा
राजस्थान में सरस दूध फिर हुआ महंगा हो गया हैं। जयपुर डेयरी ने दूध के दाम में 2 रुपये की बढ़ोतरी कर इसके संकेत दे दिए हैं। क्योंकि डेयरी ने 75 दिन पहले जून महीने में दूध 2 रुपये लीटर महंगा किया था। निजी डेयरियों से जयपुर डेयरी के दूध के दाम मिलते जुलते हैं, लेकिन अमूल डेयरी से जयपुर डेयरी का दूध 1 रुपये लीटर महंगा है।
बता दें कि नई दर सरस ताजा दूध (टोण्ड दूध) एक लीटर 48 रुपये, आधा लीटर 24 रुपये, सरस स्मार्ट दूध प्रति लीटर 40 रुपये, आधा लीटर 20 रुपये, छह लीटर दूध 288 रुपये, सरस गोल्ड दूध 60 रुपये लीटर, आधा लीटर दूध 30 रुपये, छह लीटर दूध 360 रुपये, सरस स्टेंडर्ड 54 रुपये प्रति लीटर और 27 रुपये में आधा लीटर, गाय का दूध 50 रुपये प्रति लीटर और 25 रुपये में आधा लीटर व सरस लाइट दूध 400 एमएम 13 रुपये में उपलब्ध होगा। डेयरी ने इस बार तीसरी बार दूध के दाम बढ़ाए हैं। जून से पहले 10 मार्च को दो रुपये प्रति लीटर दूध महंगा हुआ था। इस पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 21 मार्च को राज्य सरकार ने बजट 2022-23 के वित्त और विनियोग विधेयक पर चर्चा कर दूध की बढ़ी दरें वापस ले ली थी। लेकिन इसके बाद डेयरी ने दूध से बने उत्पाद जैसे कि पनीर, छाछ और श्रीखंड इत्यादि के दाम बढ़ा दिए थे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.