रतलाम में जुआ खिलाने के आरोपित के खेत में बने मकान पर चला बुलडोजर
रतलाम । अवैध कार्यों में लिप्त व जुआरियों-सटोरियों के अवैध निर्माण तोड़ने की प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को प्रशासनिक अमले ने स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के सनावद रेलवे ब्रिज के पास आरोपित इसरार के खेत पर बने अवैध मकान पर बुलडोजर चलाकर उसे तोड़ दिया। दो दिन पहले पुलिस ने इस मकान पर दबिश देकर जुआ खेलते कुछ आरोपितों को गिरफ्तार किया था। आरोप है कि उक्त मकान पर जुआ घर संचालित किया जा रहा था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इसके बाद आरोपितों के अवैध निर्माण की जानकारी निकाली गई। इसरार के खेत पर बगैर अनुमति के मकान बना हुआ पाया गया। मंगलवार को जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नेतृत्त्व में दल बुलडोजर लेकर पहुंचा। करीब एक घंटे तक मकान तोड़ने की कार्रवाई चली। क्षेत्र में इस दौरान पुलिस बल भी तैनात किया गया। दो दिन पहले को प्रशासन की टीम ने जनपद पंचायत के माध्यम से ग्राम डेलनपुर में आरोपित रामचंद्र पुत्र लक्ष्मण पोरवाल व परमानंद पुत्र नागूलाल पोरवाल और बरबड़ में हनीफ उर्फ मोटा पुत्र अब्दुल रशीद के अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की गई थी। हनीफ जुआ-सट्टा की अवैध गतिविधियों में न केवल लिप्त था, बल्कि उसने अवैध रूप से मकान का निर्माण भी किया था। आरोपित रामचंद्र व परमानन्द ने भी खेत मे अवैध रूप से बगैर अनुमति के मकान बना रखे थे व वहां लोगों को जुआ खिलवाया जाता था। एक खेत से आरोपित दिलीप मारू को भी जुआ खेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उसके खिलाफ जुआ, सट्टा व शासकीय कार्य मे बाधा पहुंचाने के 22 प्रकरण दर्ज है। उसका राजबाग में बना अवैध निर्माण भी तीन दिन पहले बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया था। पुलिस की कार्रवाई से अवैध कार्य करने वालो में हड़कंप मचा हुआ है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.