बिजली निगम द्वारा 2021 में दर्ज कराए गए केस की निष्पक्ष जांच और कैंसिल करने की मांग
यमुनानगर: एसपी से मिलने पहुंचे किसान।हरियाणा के यमुनानगर में मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन के रतन मान ग्रुप के कार्यकर्ताओं ने एसपी को पत्र देकर जगाधरी थाने में दर्ज केस की निष्पक्ष जांच करवा कर उसे कैंसिल करने की मांग की। गांव सलेमपुर बांगर के किसानों ने कहा कि उनके खिलाफ बिजली निगम के एक्सईएन ने झूठा मुकदमा दर्ज कराया है। बिजली निगम के अधिकारियों से मिल चुके हैं। दोनों पक्षों में 5 जुलाई को समझौता भी हुआ है।किसानों ने रोष जताया कि बिजली निगम ने आज तक भी इस मुकदमा को कैंसिल नहीं किया है। अब पुलिस बिना किसी कारण के जान बूझकर तंग व परेशान कर रही है। मुकदमा झूठा है और रंजिशन दर्ज कराया गया है। भाकियू (टिकैत) के जिला प्रधान सुभाष गुर्जर ने एसपी से मांग की कि जगाधरी थाने में दर्ज केस नंबर 183/2021 की जांच किसी निष्पक्ष उच्च अधिकारी से करवाकर इसको तुरन्त प्रभाव से कैंसिल कराएं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.