ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

डीएम व एसएसपी से मिलकर व्यापारियों ने रखी थाना खोलने की मांग

पटना/22 जनवरी 2022। राजधानी के बाकरगंज में हुई ज्वलरी दुकान में लूट के मामले को लेकर शनिवार को व्यापारियों का प्रतिनिधिमंडल पटना के डीएम डॉ. चन्द्रशेखर सिंह व एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो के साथ बैठक कर अपनी समस्या रखी। इस दौरान आभूषण व्यापारियों ने सुरक्षा व संरक्षा की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल बिहार स्वर्णकार समाज विकास एवं शोध संस्थान के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा व पाटलीपुत्र शर्राफा व्यावसायी संघ के अध्यक्ष विनोद कुमार ने कहा कि जब प्रशासन के पास सैकड़ो सीसीटीवी फुटेज में अपराधियों की तस्वीर कैद है और एक अपराधी गिरफ्तार है तो बाकी बचे अपराधी क्यों नहीं पकड़े जा रहे हैं। अगर व्यावसायी का माल बरामद नहीं होता है तो सोना गलाकर दूसरा आभूषण बन जाएगा। अगर माल बरामद नहीं हो पा रहा है तो पुलिस क्या कर रही है। व्यावसायियों ने कहा कि बाकरगंज पूरे बिहार को आभूषण मंडी है यहां दूसरे प्रदेश के भी बड़े-बड़े कारोबारी आते हैं यदि यहीं स्थिति रही तो यहां से बाहर से आनेवाले व्यावसायियों पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। श्री वर्मा ने कहा कि यहां के व्यावसायियों की सुरक्षा के लिए अस्थाई थाना खोला जाय और यहां पुलिस गस्ती तेज किया जाय। उन्होंने कहा कि बाकरगंज का आभूषण मंडी तीन थाना क्षेत्र क्रमश: कदमकुंआ, पीरबहोर व गांधीमैदान का क्षेत्र में पड़ता है जिसकी वजह से कोई घटना होने पर पुलिस सीमाबंदी के उलझन में मामले पर कम ध्यान देती है। शुक्रवार की घटना में भी इस तरह की बात सामने आयी है घटना कदमकुंआ क्षेत्र में हुई अपराधियों ने पीरबहोर थानाक्षेत्र में गाड़ी पार्किग की और घटना स्थल से महज दस कदम की दूरी पर जहां एक अपराधी पकड़ा गया वह गांधी मैदान थाना का क्षेत्र है। इसलिए व्यावसायियों ने डीएम- एसपी से मांग की है कि बाकरगंज आभूषण मंडी की सुरक्षा के लिए यहां अस्थाई थाना बनाया जाय अगर यह संभव नहीं होता तो पूरा बाकरगंज मंडी को गांधी मैदान थाना के अंतरगत किया जाय जिससे कि घटना होने पर तुरत पुलिस की मदद ली जा सके। प्रतिनिधिमंडल में बाकरगंज आभूषण मंडी के लगभग 100 की संख्या में व्यापारियों के अलावा विधायक रणविजय साहू व सांसद रामकृपाल यादन ने भी व्यापारियों की मांग का समर्थन किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.