रायपुर में सर्दी, खांसी के मरीजों को पहुंचा रहे निश्शुल्क दवाइयां और मास्क
रायपुर। जिला प्रशासन ने शहर में सर्दी-खांसी के मरीजों की पहचान करनी शुरू कर दी है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और विभिन्न एनजीओ की टीम संभावित मरीजों की पहचान करने में लगी है। टीम विभिन्न बस्तियों का दौरा कर रही है, विशेषकर झुग्गी बस्तियों में पहुंचकर यह टीम सर्दी, खांसी जैसे सामान्य लक्षण से पीड़ित लोगों को निश्शुल्क दवाएं भी उपलब्ध करा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.