8 साल के बच्चे ने 2.5 किलोमीटर ठेला धकेला, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से कर दिया रेफर
चित्रकूट: ठेले पर इलाज कराने के लिए पहुंचा परिवार।चित्रकूट में एक मरीज को ठेले पर अस्पताल ले जाने का वीडियो सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग लगातार बेहतर सुविधाओं का दावा कर रहा है। इसके बाद भी गंभीर रूप से बीमार एक मरीज को इलाज के लिए परिजन हाथ के ठेले (ठेलिया) से अस्पताल ले गए। परिजनों ने आरोप लगाया कि सीतापुर अस्पताल में इलाज कराने ले गए तो वहां भी कोई इलाज नहीं किया और न उनकी मदद की गई।अस्पताल ले जाने के लिए नहीं मिली एंबुलेंससीतापुर कस्बे की सम्पतिया देवी रैदास गंभीर रूप से बीमार है। मंगलवार को उसे अस्पताल तक ले जाने के लिए जब कोई एंबुलेंस नहीं मिली तो उसकी नाबालिग पुत्री, परिजन भोला प्रसाद, रामेश्वर प्रसाद ठेलिया में मरीज को लेटाकर जिले की सीमा से सटे मध्यप्रदेश के जानकीकुंड अस्पताल में इलाज कराने के लिए ले गए।इसके बाद इसी ठेलिया से अपने घर ले आए। भोला प्रसाद ने आरोप लगाया कि जब कोई साधन नहीं मिला तो मजबूरी में ठेलिया लेकर जानकीकुंड पहुंचे। इस संबंध में सीएमओ डॉ. भूपेश द्विवेदी ने बताया कि उनके संज्ञान में मामला अभी नहीं आया था। मीडिया से जानकारी मिलने के बाद सीतापुर अस्पताल व जिम्मेदारों से पूछताछ की जा रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.