Weather Forecast: उत्तर भारत में इन दिनों तेजी से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. कभी ठंड तो कभी तापमान में बढ़त देखी जा रही है. पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर चल रहा है और मैदानी इलाकों में सुबह शाम की ठंड हो रही है.आज भी कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना बनी हुई है. वहीं दिल्ली में धुंध देखी जा सकती है. आइये जानते हैं देशभर के मौसम का हाल.
दिल्ली के मौसम का हाल
देश की राजाधानी दिल्ली में मौसम सामान्य बना हुआ है. यहां आज न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. वहीं, आज आसमान में धुंध देखने को मिल रही है. हालांकि, दिल्ली के तापामन में गिरवाट के साथ ही प्रदूषण का स्तर एक बार फिर डरा रहा है. आज (20 नवंबर) दिल्ली में प्रदूषण खराब से बेहद खराब होने की कगार पर है. दिल्ली में कल औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 276 दर्ज किया गया था, जो आज सुबह 6 बजे के करीब 297 देखा गया है.
उत्तर प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं सुबह के वक्त यहां कोहरे की भी संभावना है. इसके अलावा नोएडा में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. नोएडा में भी सुबह के वक्त कोहरा देखने को मिलेगा.
जानिए अपने शहर के मौसम का हाल
शहर न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान
श्रीनगर 1.0 14.0
अहमदाबाद 16.0 32.0
भोपाल 11.0 28.0
चंडीगढ़ 12.0 27.0
देहरादून 10.0 27.0
जयपुर 14.0 26.0A
शिमला 7.0 21.0
मुंबई 23.0 34.0
जम्मू 10.0 A22.0
लेह -8.0 3.0
पटना 13.0 26.0
अन्य इलाकों में मौसमी गतिविधियां
मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, आज कई राज्यों में हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. रविवार को गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात संभव है.
दक्षिण भारत का हाल
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. तमिलनाडु और तटीय आंध्र प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटों के दौरान पूरे उत्तर-पश्चिम भारत में न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हो सकती है. इसके बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट शुरू हो जाएगी.
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.