गुरैया के शुभवास्तु कैम्पस में वारदात, कैश-जेवर चोरी
छिंदवाड़ा: गुरैया रोड स्थित शुभ वास्तु ग्रीन कवर्ड कैम्पस में रविवार-सोमवार दरम्यानी रात चार सूने घरों के ताले टूटने की घटना सामने आई है। सीसीटीवी कैमरे में पांच आरोपी कैद हुए हैं। सिक्यूरिटी गार्ड की मौजूदगी में हुई चोरी की वारदात को लेकर कॉलोनीवासी दहशत में हैं।पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत को जांच में रखा है। हालांकि, अब तक आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं हो पाई है।शुभ वास्तु ग्रीन कवर्ड कैम्पस में 85 मकान बने हुए हैं। कॉलोनी की सोसायटी ने यहां सिक्यूरिटी के लिए गेट पर गार्ड भी तैनात रखा है। रविवार – सोमवार दरम्यानी रात कॉलोनी के अंदर दबे पांव दाखिल हुए चार आरोपियों ने मकान नम्बर- 2, मकान नम्बर 24, मकान नम्बर- 30 और मकान – नम्बर- 72 के ताले चटकाए।मकान नम्बर – 2 और 30 खाली होने की वजह से चोर यहां चोरी नहीं कर पाए। जबकि, मकान नम्बर- 24 और 72 से करीब 5 लाख रुपए की चोरी होना बताया जा रहा है। पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस आरोपियों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। हालांकि, अब तक इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं हुई है।फौजी के घर में हो चुकी है पहले भी चोरीइसी कवर्ड कैम्पस में मकान नम्बर-76 में रहने वाले राजकुमार यदुवंशी का बेटा फौजी है। करीब 4 महीने पहले चोरों ने इस घर को भी निशाना बनाया था। अज्ञात चोर इस घर से 10 लाख रुपए से ज्यादा का माल चुरा ले गए थे। अब तक इस वारदात का भी खुलासा नहीं हो पाया है।कैमरे में दिखे पांच आरोपीकॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में पांच आरोपी दिख रहे हैं, जो कि एक-एक कर सूने घरों में घुसते हुए दिखाई दिए हैं। इस मामले में गेट पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड और कॉलोनी में चल रहे निर्माण कार्य में जुटे मजदूरों पर भी संदेह बना हुआ है। पुलिस साइबर की मदद से आरोपियों कीतलाश में जुटी हुई है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.