ब्रेकिंग
अडानी से लेकर मणिपुर तक… कांग्रेस ने बताया किन मुद्दों को संसद सत्र में उठाएगी जंगल से मिला लड़के का शव…रेत दिया गया था गला, पुलिस ने दो दोस्तों से की पूछताछ, एक ने लगा ली फांसी महाराष्ट्र में प्रचंड जीत के बाद सरकार बनाने की तैयारी तेज, BJP-शिवसेना-NCP की अलग-अलग बैठकें पत्थर तो चलेंगे… संभल बवाल पर बोले रामगोपाल यादव, अखिलेश ने कहा- सरकार ने जानबूझकर कराया पाकिस्तान से जंग में तीन बंकरों को कर दिया था नेस्तनाबूद , कहानी गाजीपुर के राम उग्रह पांडेय की झारखंड: जिस पार्टी का जीता सिर्फ एक विधायक, उसने भी बोला दे दूंगा इस्तीफा गाजियाबाद: डासना मंदिर के बाहर फोर्स तैनात, यति नरसिंहानंद को दिल्ली जाने से रोका, ये है वजह गूगल मैप ने दिया ‘धोखा’… दिखाया गलत रास्ता, पुल से नदी में गिरी कार, 3 की मौत 30 लाख की नौकरी छोड़ी, UPSC क्रैक कर बने IPS, जानें कौन हैं संभल के SP कृष्ण कुमार बिश्नोई? संभल: मस्जिद के सर्वे को लेकर 1 घंटे तक तांडव… फूंक दीं 7 गाड़ियां, 3 की मौत; बवाल की कहानी

बिहार से श्रमिकों के पलायन की सारी जिम्मेवारी केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग की होगी: श्रवण कुमार

मनरेगा के सामग्री मद में 1045 करोड़ रुपया भी केंद्र में है बकाया
महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी कुढ़नी में भारी अंतर से जीतेंगे चुनाव: जयंत राज

प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत बिहार को पिछले दो वर्षों में नाममात्र की राशि मिली

पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जदयू के प्रदेश कार्यालय में सरकार और जनता के बीच सीधा संवाद स्थापित करने एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु होने वाले ‘‘कार्यकर्ताओं के दरबार में मंत्री’’ कार्यक्रम में बुधवार को ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार एवं लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज सम्मिलित हुए। उन्होंने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याओं को सुन उनका समाधान किया व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उक्त अवसर पर पार्टी के प्रदेश महासचिव लोक प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे।
‘‘कार्यकत्ताओं के दरबार में मंत्री’’ कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने बताया कि मनरेगा के तहत बिहार को 15 करोड़ मानव दिवस सृजन का लक्ष्य मिला था, वो पूरा होने के बाद हमलोगों ने 12 करोड़ मानव दिवस की मांग केंद्र से की थी पर केंद्र ने मात्र अढ़ाई करोड़ मानव दिवस सृजन की स्वीकृति दी है। यही नहीं मनरेगा के सामग्री मद में भी 1045 करोड़ रुपया केंद्र सरकार के पास बकाया है। मंत्री श्रवण कुमार ने आगे कहा कि इस परिस्थिति में आने वाले समय में बिहार से श्रमिकों का पलायन होना शुरू होगा जिसकी सारी जिम्मेवारी केंद्र सरकार एवं केन्द्रीय ग्रामीण विकास विभाग की होगी। ज्ञात है कि देश में 100 दिन काम की गारंटी है।
मंत्री श्रवण कुमार ने एक सवाल के जवाब में कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर पार्टी कार्यालय में होने वाली जनसुनवाई में विभिन्न प्रकार के मामले आते हैं, जिनमें से नियम सम्मत लगभग सारे काम हो रहे हैं यही कारण है कि जनसुनवाई के प्रति लोगों का भरोसा और विश्वास बढ़ा है। साथ ही सामन्यतः लोगों को दुबारा नहीं आना पड़ता है।

उन्होंने आदित्य ठाकरे के बिहार आने संबंधी एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि देश में बढ़ती अराजकता और मंहगाई के विरुद्ध बिहार से बिगुल फूंका जा चुका है। देश के तमाम नेताओं को बिहार एवं गठबंधन के नेताओं से काफी उम्मीदें हैं।
लघु जल संसाधन मंत्री जयंत राज ने कुढ़नी उपचुनाव के संदर्भ में पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा कि एआईएमआईएम तथा वीआईपी भाजपा के सहयोगी हैं पर उनके खड़ा होने से महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी मनोज कुशवाहा पर कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है वो भारी अंतर से चुनाव जीतेंगे। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत बिहार को पिछले दो वर्षों में नाममात्र की राशि मिली है, उस राशि की चर्चा करने में भी शर्म आती है। शराबबंदी कानून की चर्चा होने पर उन्होंने कहा कि इससे बिहार का माहौल काफी बदला है और अब सरकार शराब बेचने वालों के विरुद्ध पूरी सख्ती से कारवाई कर रही है

Leave A Reply

Your email address will not be published.