मसौढ़ी फिलिंग स्टेशन पर गेल इंडिया के अधिकारियों के लापरवाही और ढुलमुलैहिये रवैये से सदैव रहती है गैस की क़िल्लत…
मसौढ़ी से पटना के बीच की एक मात्र सीएनजी गैस स्टेशन मसौढ़ी फिलिंग स्टेशन पर आए दिन गैस की क़िल्लत के कारण बंद रहता है। पम्प के प्रबंधक और ऑटो चालकों के द्वारा बार बार इसकी शिकायत गेल इण्डिया के वरिष्ठ अधिकारियों तक अपनी शिकायत दर्ज करवातें है लेकिन गेल इंडिया द्वार इसपर कभी भी कोई भी ठोष करवाई नहीं की जाती है। पूर्व में भी यह खबर समाचार पत्र के माध्यम से सरकार और गेल इंडिया को उठाया गया था जिसके बाद गेल ने यहाँ की सप्लाई को सुचारू रूप से नियमित किया था लेकिन कुछ दोनों बाद पुनः वही स्थिति देखने को मिल रही है। जहाँ एक तरफ़ सरकार की पूरी कयावत और प्राथमिकता रहती है की पटना के वातावरण को स्वच्छ किया जाए वही सरकारी कंपनी के लापरवाही का ख़ामियाज़ा वाहन चालक, पम्प प्रबंधक और आम जनता को उठाना पड़ रहा है।