ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

परिवार बचा, किसी काम से बाहर गया था; सारा सामान जलकर राख, लाखों का नुकसान

रोहतक: हरियाणा के रोहतक जिले के गांव अजायब में एक मकान में भीषण आग लग गई। अभी स्पष्ट नहीं हो पाया हैं कि आग शॉर्ट सर्किट से लगी है या किसी अन्य कारण से, लेकिन आग में जलकर घर का लगभग सारा सामान राख हो गया है। जिस कमरे में आग लगी, उसी में परिवार का सामान रखा हुआ था।आगजनी की घटना गांव अजायब निवासी मुकेश के घर में हुई। ग्रामीणों ने भी आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक सामान जल कर राख हो चुका था। वहीं जब पीड़ित परिवार पहुंचा तो अपने आशियाने को जलता देखकर काफी दुखी हुआ, जिसे ग्रामीणों ने संभाला।कमरे से निकाला गया जला हुआ सामानपरिवार बाहर गया थापरिवार वालों ने बताया कि जब आगजनी की घटना हुई, तब वे घर पर नहीं थे। इसलिए जान बच गई। मकान मालिक मुकेश मजदूरी के लिए गया हुआ था। उसके दोनों बेटे व पत्नी भी घर से बाहर गई हुई थी। पीछे से यह घटना हुई है। सूचना मिलते ही पूरा परिवार वापस पहुंचा और अपना जलता हुआ मकान संभाला।आगजनी वाले कमरे में ही रखा था घर का अधिकतर सामानपीड़ित मुकेश के बेटे ने बताया कि जिस कमरे में आग लगी है, उसमें ही घर का अधिकतर सामान रखा हुआ था, जो आग लगने के कारण जलकर राख हो गया। हालांकि अभी यह अनुमान तो नहीं लगाया जा सकता कि नुकसान कितना हुआ है, लेकिन कमरे में रखा सारा सामान जल चुका है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.