प्रधान पद के लिए 3 वकील मैदान में डटे; कई पदों पर अब सीधी टक्कर
नारनौल: हरियाणा के नारनौल में जिला बार एसोसिएशन का वार्षिक चुनाव 16 दिसंबर को होगा। सोमवार को नामांकन वापसी के बाद अब प्रधान पद के लिए मनीष वशिष्ठ एडवोकेट, मनजीत सिंह यादव एडवोकेट और राजकुमार यादव (रामबास) एडवोकेट मैदान में डटे हैं। नामांकन फार्म की जांच के उपरांत सभी आवेदन सही पाए गए। केशव संघी एडवोकेट और कुलदीप यादव एडवोकेट ने नामांकन वापस ले लिया।इनमें भी अब कड़ा मुकाबलावहीं उप प्रधान पद के लिए अनिल यादव एडवोकेट ने अपना नामांकन वापस ले लिया है। इसके बाद अब उप प्रधान पद के लिए विकास सांगवान और महावीर गुर्जर में आमने-सामने की टक्कर है। सचिव पद के लिए बलजीत सिंह यादव, सुमित चौधरी में आमने-सामने की टक्कर है। वहीं सह सचिव पद के लिए भूप सिंह महायच व चंद्रदेव यादव चुनाव मैदान में रह गए। समिति के सदस्य ओम प्रकाश यादव (मांदीवाला) ने बताया कि वर्ष 2022-23 के लिए आगामी 16 दिसंबर को चुनाव करवाने निश्चित किए गए हैं।ये चुने गए निर्विरोधकोषाध्यक्ष पद के लिए नरदेव यादव एडवोकेट बोचडिय़ा, ऑडिटर पद के लिए अतुल कुमार एडवोकेट व लाइब्रेरियन पद के लिए प्रदीप यादव एडवोकेट निर्विरोध चुने जा चुके हैं। बार एसोसिएशन नारनौल में 731 मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.