व्यापारियों में मचा है हड़कंप, 70 प्रतिशत दुकानों में लटके रहे ताले
महराजगंज: महराजगंज में जीएसटी टीम की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही।महराजगंज जनपद में गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) विभाग ने सोमवार की शाम से शुरू हुई ताबड़तोड़ छापेमारी आज दूसरे दिन भी जारी रही। जिले में इस करवाई को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। बाजार की 70 प्रतिशत से ज्यादा दुकानें आज खुली ही नहीं।GST की टीम आज सुबह पहुंची और ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी। लगातार दूसरे दिन की जा रही छापेमारी से नगर के कई कारोबारी सकते में आ गये हैं। छापेमारी के दौरान सड़क पर लोगों का मजमा देखने को मिल रहा है। वहीं जनपद में 70 प्रतिशत दुकानें बंद होने से जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।महराजगंज में जीएसटी टीम की छापेमारी दूसरे दिन भी जारी रही।दुकानों पर दिख रहे तालेजीएसटी विभाग की छापेमारी में अभी तक कितनी दुकानें गलत गतिविधियों में पकड़ी गई हैं, इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। जिले के कई कस्बों जैसे सोनौली ,नौतनवा,परतावल, हरपुर चौक, शिकारपुर, सिसवा बाजार, भिटौली सहित कई अन्य चौराहों पर दुकानों में ताला लटके दिखाई दे रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.