जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने किया आह्वान, व्यवहार न्यायालय परिसर में आकर करें कम्बलों का वितरण
जहानाबाद। व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह ने लगभग एक सौ लोगों के बीच कम्बलों का वितरण किया। इस क्रम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में गरीब एवं असहाय को चिन्हित कर कम्बल दिया। उन्होंने कहा की यह अभियान लगातार व्यवहार न्यायालय परिसर में जारी रहेगा। जिला विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित कर मकरपुर पंचायत के मुखिया अजीत कुमार के सहयोग से उनके पंचायत के गरीब एवं असहाय ग्रामीणों के बीच भी कम्बल का वितरण किया गया। विधिक सेवा प्राधिकार कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर शिल्पी सोनी राज, अजय कुमार तथा एस.डी.जी.एम सह रजिस्ट्रार व्यवहार न्यायालय सिम्मी कुजुर उपस्थित थे। इन लोगों को द्वारा भी कम्बलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन विधिक सेवा प्राधिकार के सदस्य संतोष श्रीवास्तव ने किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ राकेश कुमार सिंह ने जिले के सामाजिक कार्य करने वाले लोगों से आह्वान किया कि विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा आप गरीब एवं लाचार लोगों के बीच कम्बलों का वितरण करने का कष्ट करें। डॉ एस.के.सुनील, संजय कुमार सिन्हा, मनोज दास, सुजीत कुमार, दीनानाथ, मिथिलेश कुमार, संतोष सिन्हा, शशि कुमार, कौशलेंद्र कुमार, सुधीर कुमार विमल, शशि भूषण सिन्हा, अरुण कुमार सिंह, संजय पंडित, संतोष कुमार उपस्थित थे।