ब्रेकिंग
सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू भोपाल में दर्दनाक हादसा, कॉलेज बस ने स्कूटी को कुचला, पिता की मौत, बेटी घायल

बिहार सरकार बिहार विरोधी हो गई है : डॉ संजय जायसवाल

सीएम समाधान यात्रा में कर रहे पर्यटन, एक गांव का रंग रोगन कर अधिकारी दिखा रहे बिहार का विकास

बिहार सरकार उर्वरकों की कृत्रिम किल्लत पैदा कर रही

पटना। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बिहार प्रदेश के अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने नीतीश की समाधान यात्रा को ‘टाइम पास यात्रा’ बताते हुए कहा कि सीएम अपनी यात्रा के दौरान कई जिले की यात्रा कर ली, लेकिन एक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ।

भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार यात्रा के नाम पर पर्यटन कर रहे हैं। एक गांव को अधिकारी उनके आने के पहले रंगरोगन कर दे रहे हैं और सीएम भी उसी को बिहार का विकास मानकर खुश हो रहे हैं।

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि सीएम यात्रा का नाम समाधान यात्रा रखे हैं, लेकिन एक भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजना भी राज्य सरकार के उपेक्षा के कारण ठप पड़ी है। उन्होंने कहा कि सही अर्थों में बिहार सरकार ही बिहार विरोधी हो गई है।

उन्होंने कहा कि बिहार में आज भी आज की तिथि में उर्वरकों की कोई कमी नही है, बिहार सरकार द्वारा कृत्रिम किल्लत पैदा की जा रही है। बिहार में आज 69 हजार एमटी यूरिया उपलब्ध है जबकि डीएपी 1.09 लाख एमटी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार उर्वरकों की कमी का गलतबयानी कर किसानों को ठग रही है।

भाजपा नेता ने उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के चुनाव के दौरान 10 लाख लोगों को कैबिनेट की पहली बैठक में नौकरी देने के वादे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज सीटीईटी और बीटीईटी के पास अभ्यर्थी उस पेन की खोज कर रहे जो साइन के लिए उप मुख्यमंत्री को उपलब्ध करवा सके।

उन्होंने कहा कि एनडीए के शासनकाल में इनको नौकरी देना तय कर लिया गया था, प्रक्रिया शुरू हो गई थी, लेकिन अब तक इन्हे नौकरी नहीं मिली।

उन्होंने प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्नपत्र लीक मामले में भी बिहार सरकार को घेरते हुए कहा कि क्या कारण है कि देश में कहीं भी प्रश्नपत्र लीक होने मामले की जांच होती है तो उसके तार नालंदा से जुड़ते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी इस प्रकार की घटना होती है तो उसमें नालंदा के एक खास व्यक्ति का नाम आता है। उन्होंने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि कहीं सरकार के मुखिया के द्वारा इस व्यक्ति को संरक्षण तो नहीं प्राप्त है।

उन्होंने कहा कि बिहार में भी प्रश्नपत्र लीक हुए, लेकिन कारवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि उड़ीसा भी बिहार की तरह ही पिछड़ा राज्य की श्रेणी में आता था, लेकिन आज यहां देश भर के बच्चे पढ़ने आने लगे।

उन्होंने कटाक्ष करते हुए नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव को चाचा भतीजा की जोड़ी बताते हुए कहा कि ये दोनो बिहार को फिर से लालू प्रसाद के समय वाला बनाना चाहते हैं।

इस प्रेस वार्ता में पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू, पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धार्थ शंभू, विधायक मंचन केशरी, प्रदेश प्रवक्ता संतोष पाठक और प्रदेशमीडिया प्रभारी राकेश कुमार सिंह, अशोक भट्ट व राजेश कुमार झा उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.