कर्नल सीके नायडू कप में बिहार पर गोवा ने बनाई बढ़त
पटना। बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू अंडर-25 क्रिकेट में बिहार पर गोवा ने 195 रन की मजबूत बढ़त बना ली है। खेल के तीसरे दिन मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी में 44 ओवर में दो विकेट खोकर 175 रन बना लिए है। राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में बिहार ने दूसरे दिन के 48 ओवर में छह विकेट खोकर 165 रन बना लिए है। राजधानी पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में बिहार ने खेल के दूसरे दिन के 48 ओवर में 6 विकेट खोकर 165 रन के आगे से खेलते हुए 71.3 ओवर में 247 रन पर आलआउट हो गए । बिहार के लिए कप्तान आकाश राज ने सर्वाधिक 82 रन बनाए, जबकि अपूर्व आनंद ने 34 व विपुल कृष्णा ने 33 रन का योगदान दिया। गोवा के लिए हैरब परब ने 3 व शुभम तिवारी व दीप कसवानकर ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी गोवा ने अपनी दूसरी पारी में वैभव गोवेनकर के शानदार नाबाद शतक व कप्तान कश्यप बकैल के नाबाद 45 रन की मदद से दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक 44 ओवर में 175 रन दो विकेट खोकर बना लिए हैं। स्टंप तक वैभव गोवेनकर नाबाद 112 व कश्यप बकैल नाबाद 45 रन बनाकर विकेट पर बने हुए है। बिहार के लिए पहली पारी में शानदार गेंदबाजी का परिचय देने वाले अमोद यादव ने दूसरी पारी में भी दो विकेट चटकाए।