सामान्य प्रशासन विभाग की विशेष सचिव ने जिले में चल रहे जातिगत गणना के कार्यों की समीक्षा की
जहानाबाद। विशेष सचिव, सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार सरकार श्रीमती रचना पाटिल की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा में बिहार जाति आधारित गणना 2022 के प्रथम चरण मकान नंबरीकरण एवं संक्षिप्त मकान सूची की तैयारी की समीक्षा कर संबंधित पदाधिकारियों के साथ कार्य में आ रही कठिनाइयों/सुझावों पर चर्चा हुई। इस बैठक में विशेष सचिव को जिला पदाधिकारी श्री रिची पाण्डेय द्वारा पुष्पगुच्छ तथा मोमेन्टों देकर स्वागत किया गया तथा प्रथम चरण के कार्य के बारे में प्रखंडवार बताया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि जहानाबाद जिले में सभी इंचार्ज पदाधिकारियों एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को गणना का प्रशिक्षण दे दिया गया है। सभी अपने-अपने कार्यो में लगे हुए है। कहीं कहीं घरों में नंबर/संख्या देने तथा प्रतिक चिन्ह बनाने में स्याही की परेशानी आ रही है। विशेष सचिव द्वारा सभी पदाधिकारियों से बारी-बारी से परिचय प्राप्त किया गया तथा क्षेत्र में आ रही परेशानियों के बारे में जानकारी प्राप्त किया गया। विशेष सचिव द्वारा सभी चार्ज पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने-अपने प्रखंडों में प्रगणक अपने अपने क्षेत्र में रहें। इसका अनुश्रवण करें तथा प्रतिदिन उनका फोटोग्राफ अपने-अपने प्रखंड गणना ग्रुप में निर्धारित समय से मांगते रहेंगे।