नूतन एवं सौदागर पेट्रोल पंप लूट मामले का उद्भेदन, नालंदा जिले के तीन बदमाश गिरफ्तार
खुसरूपुर। ग्रामीण एसपी पटना सैयद इमरान मसूद द्वारा गठित टीम ने नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना के कोबिल गांव में छापेमारी कर तीन बदमाशों को गिरफ्तार करते हुए फतुहा थाना क्षेत्र के नूतन पेट्रोल पंप एवं खुसरूपुर थाना क्षेत्र के सौदागर पेट्रोल पंप लूटकांड का उद्भेदन कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस की टीम ने बदमाशों के पास से एक देसी कट्टा,जिंदा कारतूस, लूट की छह हजार रुपये, दो मोबाइल,पंप की कूपन और एक चार चक्का गाड़ी भी जब्त की है। पकड़े गए बदमाशों में नालंदा जिले के इस्लामपुर थाना के कोबिल गांव निवासी शशांक कुमार उर्फ लंबू , गौत्तम कुमार, व सागर कुमार शामिल है।शुक्रवार को फतुहा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में ग्रामीण एसपी ने इसकी जानकारी दी। एसपी ने बताया कि 6/7 जनवरी 23 की रात फतुहा के नूतन पेट्रोल पंप एवं 9/10 जनवरी 23 से बदमाशों ने आर्म्स के बल पर पेट्रोल पंप के कर्मियों से लूटपाट की थी।इस संबंध में फतुहा एवं खुसरूपुर थाने में अलग अलग प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने तहकीकात शुरू की। जबकि लूटकांड के उद़्भेदन के लिए ग्रामीण एसपी द्वारा फतुहा थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश,खुसरूपुर थानाध्यक्ष चंद्रभानु, पुअनि विकास कुमार रंजन(फतुहा), पुअनि राजेश कुमार(फतुहा),तकनीकी शाखा के सिपाही मुकेश कश्यप,सिपाही देवव्रत कुमार को शामिल कर एक टीम गठित कर दी गई। इस टीम ने वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान शुरू किया। वहीं लूटी गई मोबाइल के लोकेशन के आधार पर इस्लामपुर थाना के कोबील गांव में छापेमारी कर एक के बाद एक कर तीनो बदमाशों को दबोच लिया।ग्रामीण एसपी ने बताया कि पूछताछ के बाद चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।