संत थॉमस स्कूल में मना वार्षिकोत्सव, रंगारंग कार्यक्रम ने मोहा दर्शकों का मन
गया। शुक्रवार को प्रखंड के सिसवर पंचायत अवस्थित संत थॉमस इंग्लिश स्कूल के प्रांगण में विद्यालय का वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री गो गोपाल कुमार, (अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी) तथा विनय कुमार शर्मा, (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी) के द्वारा सम्मिलित रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। समारोह में आए विशिष्ट अतिथियों मिस्टर पवन कुमार ठाकुर (प्रखंड विकास पदाधिकारी खिजरसराय), मिस्टर आलोक कुमार (थानाध्यक्ष खिजरसराय), डॉ भोला भाई (एमओ पीएचसी खिजरसराय), डॉ प्रभात कुमार (एमओ पीएचसी अतरी), मिस्टर कौशल कुमार यादव (मुखिया पंचायत सिसवर), मिस्टर विवेक कुमार (एसबीआई ब्रांच मैनेजर खिजरसराय), मिस्टर जोशेफ टीटी (पेट्रोन केरला बिहार एसोसिएशन) तथा डॉक्टर धनंजय कुमार (एचओडी डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन गया कॉलेज गया) का स्वागत स्कूल के प्राचार्य सिजो फ्रांसिस तथा निदेशक जिजेस पी ने क्रमशः पुष्प गुच्छ तथा मोमेंटो देकर किया। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के स्वागत गीत से हुआ। सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रारंभ में मिस्टर जोसेफ टीटी ने विद्यालय प्रबंधक श्री जीजेस पी की कर्मठता की प्रशंसा की तथा विद्यालय के अनुशासन और शिक्षकों के परिश्रम पर प्रकाश डाला। स्कूल के प्राचार्य मिस्टर सीजो फ्रांसिस ने अपने संबोधन में विद्यालय की वर्तमान व्यवस्थाएं, उपलब्धियों और भविष्य की बेहतर योजनाओं पर प्रकाश डाला। सिसवर पंचायत के मुखिया ने सबको नववर्ष की शुभकामनाएं दी। छात्रों का सांस्कृतिक कार्यक्रम मलयालम गीत से प्रारंभ हुआ इस गीत में केरला की संस्कृति की झलक दिखाई दी, कपल डांस राधा-कृष्ण का नृत्य ने सबका मन मोह लिया अन्य कार्यक्रमों में ए वतन ए वतन, तेरी उंगली पकड़ के चले स्कूल चले हम, प्रेम रतन धन पायो, बता मेरा यार सुदामा, एकांकी स्कूल लाइफ (प्रहसन) नन्हा मुन्ना राही हूं, घोड़े जैसी चाल हाथी जैसी सुढ़, (नन्हे मुन्ने बच्चे द्वारा) आदि कार्यक्रमों ने दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया। समारोह के समापन में विद्यालय के उप प्राचार्य बीजू एम के ने कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी को धन्यवाद और आभार प्रकट किया। इस कार्यक्रम में स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाएं, स्कूल के बच्चों समेत भारी संख्या में अभिभावक मौजूद थे।