ब्रेकिंग
पुलिस ने कसा शिकंजा तो तस्करों ने बदला ठिकाना और पैंतरा, ट्राली बैग से ला रहे गांजा सिंगरौली में ट्यूब के सहारे नदी में तैर रही बालिका डूबी ... बचाने में साथियों के साथ पिकनिक पर गए 3 ... खाद के लिए छतरपुर की मंडी परिसर में गोदाम पर आपस में भिड़े किसान भितरवार में 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा पटवारी छिंदवाड़ा, कटनी व दमोह के ग्रामीण क्षेत्र दिखे बाघ और मगरमच्‍छ, ग्रामीण भयभीत जबलपुर की जीआईएफ आयुध निर्माणी में बैरल काटते वक्‍त ब्‍लास्‍ट, घायल कर्मी अस्‍पताल में भर्ती बोर्ड परीक्षाओं में एक केंद्र पर रह सकेंगे अधिकतम 250 परीक्षार्थी, नकल रोकने के लिए कवायद बुरहानपुर में तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया, नामांतरण के लिए मांगे थे रुपये MP में निवेश को बढ़ाने CM मोहन यादव पहुंचे लंदन, गर्मजोशी के साथ हुआ स्वागत नदी में डूबने से डॉक्टर और 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत, रातभर चला रेस्क्यू

लालगंज में केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस कों हजारों कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत

केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने अपने संसदीय क्षेत्र में विकास की गति दी

पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस आज अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के लालगंज में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अन्तर्गत तीन सड़कों का शिलान्यास किया। केन्द्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार पारस के हाजीपुर जाने के क्रम में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी और दलित सेना के कार्यकर्ता एवं पार्टी स्थापना काल से जुड़े वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ लालगंज में विधान परिषद सदस्य भूषण कुमार के नेतृत्व में राकेश पासवान एवं मुकेश पासवान, एवं संजू चन्द्रा ने पोझिया रेपुरा में भव्य स्वागत किया। सबसे पहले केन्द्रीय मंत्री श्री पारस लालगंज पहुँचकर स्वतंत्रता सेनानी बैकुंठ शुक्ल एवं योगेन्द्र शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया, उसके पश्चात लालगंज में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना अन्तर्गत धनुषी मनसा ब्रहम् चैक से भटौलिया तक लगभग 9.11 किलोमीटर, घटारो करताहा से पुरौनिया चैक तक लगभग 9.68 किलोमीटर तथा लालगंज पोस्ट आॅफिस से बारवे घाट तक लगभग 6.15 किलोमीटर सड़क का शिलान्यास किया। कार्यक्रम समापन के बाद श्री पारस स्वतंत्रता सेनानी बैकुंठ शुक्ल एवं योगेन्द्र शुक्ल के परिजन मनोज शुक्ला से मुलाकात की इसी क्रम में हाथसरगंज में श्री सरोज पासवान एवं जगन पासवान के शोक संतिप्त परिवार से मिलकर परिजनों को सांत्वना दी। श्री पारस अघरपुर में पार्टी कार्यकर्ता दिग्विजय चैरसिया द्वारा आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लिये। श्री पारस लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज बिहार की जो चमक देख रहे हैं वह एनडीए सरकार के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की देन है।
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि श्री पारस लालगंज में सड़क शिलान्यास समारोह में अपने भाषण में कहा कि इन सारी सड़क योजनाओं का पूरी होने से आवागमन की सुविधा के साथ-साथ यहां के निवासियों को आर्थिक विकास का लाभ भी मिलेगा। इसी के मद्देनजर मैंने संबंधित अधिकारियों को ये निर्देश दिया है कि ये योजनाएं समय से पहले पूरी की जाए, आपको यह जानकर अति प्रसन्नता होगी कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत सबसे ज्यादा सड़के लालगंज क्षेत्र में ही स्वीकृत हुई है, मैंने भी सांसद निधि मद से सबसे ज्यादा विकास योजनाएं लालगंज क्षेत्र में ही स्वीकृत की है, क्योंकि लालगंज क्षेत्र से ही मुझे परस्पर सहयोग एवं विश्वास मिला है। श्री पारस ने आगे कहा कि मेरे बड़े भाई स्व0 रामविलास पासवान जी की भी लालगंज क्षेत्र के लोगों के प्रति हमेशा विशेष सम्मान एवं लगाव रहा है, जो कि निरंतर उनके मृत्यु तक बना रहा, मुझे उम्मीद है कि आपलोग का सहयोग मुझपर निरंतर बना रहे।
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने बताया कि कार्यक्रम में लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह, विधान परिषद सदस्य भूषण कुमार एवं नगर परिषद डिप्टी चेयरमैन संतोष कुमार ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के प्रधान महासचिव केशव सिंह, दिशा के सदस्य घनश्याम कुमार दाहा, युवा प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, प्रदेश महासचिव रंजीत पासवान, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद सिंह, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष रणजीत कुमार, कामेश्वर सिंह, वैशाली जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष पारसनाथ गुप्ता, राजेश सिंह, प्रकाश कुमार चंदन सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.