फ्रेशर पार्टी: सीनियर्स ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की, तो फ्रेशर्स ने पार्टी के मस्ती भरे माहौल का जमकर उठाया जुत्फ
– प्रबंध विज्ञान विभाग के फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी की आयोजित
– नवांगतुक विद्यार्थियों का तिलक लगाकर किया गया स्वागत
– कार्यक्रम से बच्चों में छिपी मेधा का चलता है पता: पवनेश
– मिस्टर फ्रेशर सौरभ, तो मिस फ्रेशर चुनी गई साक्षी
मोतिहारी।कुमार तेजस्वी. शहर के बलुआ टाल स्थित एक विवाह भवन परिसर में केंद्रीय विवि में प्रबंध विज्ञान विभाग के फोर्थ सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया। इस अवसर पर जहां सीनियर्स ने अपने पुराने दिनों की यादें ताजा की, वहीं फ्रेशर्स ने पार्टी के मस्ती भरे माहौल का जमकर लुत्फ उठाया। इससे पहले संगीत की मधुर धून पर सीनियर्स ने तिलक लगाकर जूनियर्स का स्वागत किया। इसके बाद सीनियर व जूनियर छात्रों ने एक-दूसरे के साथ मिलकर कई प्रस्तुतियां दी। नवागंतुक विद्यार्थियों ने फ्रेशर्स पार्टी में मोहक परिधानों में अपनी अनूठी कला और गीत, संगीत, नृत्य आदि कला प्रदर्शित किए। इस दौरान कई मनोरंजक और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। डीजे की धुन पर भी सभी छात्र खूब थिरके। प्रबंध विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.प्रो. पवनेश कुमार ने सभी छात्रों का उत्साहवर्धन किया और कहा कि छात्र पढ़ाई के साथ विभिन्न कलात्मक गतिविधियों में भी हिस्सा लें। आज के समय में जितना महत्व शिक्षा का है, उतना ही कला और हुनर का भी है। कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं में छिपी मेधा का पता चलता है और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। उन्होंने सीनियर व जूनियर छात्रों को मिलकर कदम से कदम मिलाकर संपूर्ण विकास के लिए भी काम करने की जरूरत पर भी बल दिया। प्रो. शिशिर मिश्रा ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि धनुधर अर्जुन की भांति लक्ष्य भेदने की क्षमता विकसित करने के लिए मनोयोग से अध्ययन पर ध्यान देना होगा। तभी सफलता आपके कदम चूमेगी। इस तरह के आयोजन से छात्रों में व्यक्तित्व के विकास के साथ एक-दूसरे को पहचानने का मौका मिलता है। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेसर्स सौरभ कुमार रहें। जबकि, मिस फ्रेसर्स साक्षी श्रीवास्तव को चुना गया। इस मौके पर कुलपति प्रो. आनंद प्रकाश ने प्रबंध विज्ञान विभाग के नवागंतुक छात्रों को शुभकामनाएं प्रेषित किया।