ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

एसडीओ ने खाद की कलाबाजरी में संलिप्त दुकानदार व किसान सलाहकार पर करवाई करने का दिया निर्देश

रोहतास। एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल ने सोमवार नासरीगंज प्रखण्ड मुख्यालय पहुँच विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया।इस अवसर एसडीओ ने अंचलाधिकारी कार्यालय,जर्जर बीडीओ आवास, बीआरसी कार्यालय, प्रखण्ड कृषि कार्यालय का निरीक्षण किया।इस अवसर पर उन्होंने इटिम्हा मुखिया शशि कुमार द्वारा पंचायत सरकार भवन निर्माण को ले इटिमहा पंचायत में ही अवस्थित प्रखण्ड परिसर में बिहार सरकार की रिक्त भूमि को उक्त भवन के निर्माण के ले स्वीकृत करने के आग्रह पर उक्त भूमि का निरीक्षण किया और इसका भूमि सम्बन्धी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश सीओ व बीडीओ मोहम्मद जफर इमाम को निर्देश देते हुए उक्त भवन के निर्माण की पहल करने को कहा। प्रखण्ड परिसर स्थित जर्जर बीडीओ व सीओ आवास का निरीक्षण करने के उपरांत प्रखण्ड प्रमुख योगेश कुमार से इसके पुनर्निर्माण करने की बात कही।उन्होंने कहा कि प्रखण्ड मुख्यालय में बीडीओ व सीओ का आवास होने से लोगो को काफी सुविधा मिलेगी और कार्य मे काफी तेजी आएगी।प्रमुख से जल्द सीओ व बीडीओ आवास के निर्माण में लग जाने को कहा।एसडीओ ने बीआरसी के निरीक्षण के क्रम में बीईओ को सभी कर्मियों एवं शिक्षकों के कार्यशैली पर निगरानी रखने का निर्देश दिया।वहीं कृषि कार्यालय में निरीक्षण को पहुंचे एसडीओ से बड़ी संख्या में जनप्रतिधियों ने प्रखण्ड व नगर क्षेत्र में बड़े पौमने पर हो रहे खाद की कालाबाजारी की शिकायत किया, जिसपर एसडीओ ने बीएओ व सीओ को खाद की कालाबाजारी पर अंकुश लगाने और उक्त कार्य में संलिप्त दुकानदारों पर कार्रवाई करते हुए उनकी विज्ञप्ति निरस्त करने की अनुशंसा करने का कठोर निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि किसानों के हित के विरुद्ध जाने वालों को किसी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। खाद विक्रेताओं के दुकान पर जो भी किसान सलाहकार ड्यूटी में लगे रहेंगे और उस दुकान का शिकायत खाद की कालाबजारी करने की आती हैं तो उस दुकान पर ड्यूटी में लगे किसान सलाहकार और दुकानदार पर कारवाई करने का निर्देश सीओ को दिया।मौके पर बीडीओ मो.जफर इमाम, प्रखण्ड प्रमुख योगेश कुमार, सीओ अमित कुमार, बीएओ विमलेश मिश्रा, बीईओ सुरेश प्रसाद, जदयू प्रखण्ड अधयक्ष डा. अमरेन्द्र कुमार, राजद प्रखण्ड अध्यक्ष मन्ना खान, कांग्रेस प्रखण्ड अध्यक्ष बख्शी जौहर अली समेत समस्त विभागों के कनीय अधिकारी व कर्मी उपस्तिथ थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.