वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट में वर्ल्ड प्रीमियर लीग सीज़न 2 के आयोजन
गुड़गांव। वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट, फरुखनगर, गुड़गांव के प्रांगण में वर्ल्ड प्रीमियर लीग सीज़न 2 के आयोजन का शुभारंभ हरियाणा भाजपा अध्यक्ष श्री. ओ.पी. धनखड़ द्वारा सरस्वती वंदना के साथ किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय श्री. ओपी धनखड़ जी ने अपने संबोधन में कहा कि छात्र जीवन में व्यक्तित्व विकास में खेलों का अहम योगदान होता है इस अवसर पर सभी प्रतियोगियों को बधाई देते हुए उन्हें सफल जीवन की शुभकामनाएं दी। माननीय श्री. ओपी धनखड़ जी ने कॉलेज की वार्षिक मैगजीन विश्वसुरभि का भी विमोचन किया । विश्वसुरभि मैगजीन जी20 को समर्पित है।
वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के फाउंडर चेयरमैन माननीय डॉ. नरेंदर सिंह जी ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है। छात्रों को मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार से स्वस्थ रहना अत्यावश्यक है जिसमें खेलकूद महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
वर्ल्ड कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट के मैनेजिंग ट्रस्टी श्री कुंवर निशांत सिंह जी ने ‘वर्ल्ड प्रीमियर लीग’ सीज़न 2 क्रिकेट मैच का आनद लेने वाले वर्ल्ड कॉलेज के बी.टेक, एम.टेक, बीसीए, एमसीए, बीबीए, एमबीए एवं पॉलिटेक्निक डिप्लोमा के छात्रों को अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का आवश्यक हिस्सा है। खेल किसी भी देश के युवाओं के समग्र विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
वर्ल्ड कॉलेज के रजिस्ट्रार युद्धवीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल और न्यू हैप्पी चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बीच ‘वर्ल्ड प्रीमियर लीग’ सीज़न 2 क्रिकेट मैच खेला गया । टॉस जीतकर कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल ने 12 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाये जबकि न्यू हैप्पी चाइल्ड सीनियर सेकेंडरी स्कूल 12 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाये । आज का मैच कैंब्रिज इंटरनेशनल स्कूल ने 49 रन से जीता । 50 रन बनाने वाले सागर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इस अवसर पर निदेशक ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) आर.के कौशिश, डॉ. अजय कुमार डागर (प्रिंसिपल), डॉ.जीना चहल, असिस्टेंट डायरेक्टर, डॉ.पारुल अग्रवाल, विभागाध्यक्ष (बिज़नेस एडमिंस्ट्रेशन), डॉ. क्षमता चुघ, विभागाध्यक्ष (एप्लाइड साइंस एंड हूमाँटिएस), अंकित सेठी, विभागाध्यक्ष (सिविल इंजीनियरिंग), श्रद्धा चौरसिया, हेड प्लेसमेंट एंड ट्रेनिंग, डॉ. रेखा रानी आदि उपस्थित थे।