नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जंयती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई
मोतीहारी। कुमार तेजस्वी. जिले में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 126 वीं जयंती मनाई गई ।कविता- निबंध-लेखन, सेल्फी और पोस्टर कम्पीटीशन आदि कई कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें बहुत से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। समारोह के आरम्भ में हीरालाल साह मध्य विद्यालय के प्राचार्या नलिन श्रीवास्तव ने नेताजी के चित्र पर पुष्पार्पण किया। उपस्थित प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नेताजी के बताये मार्गों पर चलकर ही हम उनकी जयंती की सार्थकता प्रस्तुत कर सकते हैं। विद्यार्थियों से कहा कि यदि आपको देशभक्ति की भावना सीखनी है तो सुभाष चंद्र बोस-जैसे वीरों से सीखें। जय हिन्द, तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा, जैसे नारे आज भी हमसबों के मुख पर हैं। सीखना जरूरी है, फियर्नेश तथा प्रोग्रेसिव सोचने से विचार भी बदलेगा, सीखोगे तो जिओगे जैसा कि नेताजी का कथन था।
सुभाष चन्द्र बोस के जीवन और कर्म पर अपने विचार रखे। सामूहिक राष्ट्र-गान के साथ समारोह की संपन्नता हुई । कार्यक्रम में मुख्य रूप से ममता कुमारी ,राजेश कुमार, आगे शिक्षक गणमान्य उपस्थित थे।