ब्रेकिंग
कांटे की टक्कर के बावजूद बुधनी में बची रही शिवराज की प्रतिष्ठा, पढ़िए उपचुनाव के दौरान कैसे बदले समी... फागर से छिड़काव पर कचरे में लग रही है आग न तंत्र चला न कोई मंत्र रामनिवास रावत को जनमानस ने किया हिटविकेट इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला

“सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी” की आम सभा सह चुनाव सभा का आयोजन हुआ संपन्न

मोतिहारी। बलुवा चौक स्थित होटल विजडम में मोतिहारी के नागरिकों के संगठन “सिटीजन फोरम ऑफ मोतिहारी” की आम सभा सह चुनाव सभा का आयोजन संपन्न हुआ। इस सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष बीरेंद्र जालान ने की, उपस्थित लोगों का स्वागत करने के बाद, महासचिव प्रशांत जयसवाल ने सिटीजन फोरम के स्थापना से अब तक की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी, कोषाध्यक्ष अंकुर कुमार जयसवाल ने आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया। फोरम के संरक्षक सदस्या सह चुनाव पदाधिकारी श्रीमती ममता रानी वर्मा ,अधिवक्ता के देखरेख में सत्र 2023-24 के लिए सर्वसम्मति से निम्न पदाधिकारियों का निर्वाचन संपन्न हुआ। अध्यक्ष-बीरेंद्र कुमार जालान उपाध्यक्ष,अनिल कुमार वर्मा एवं बिंट्टी शर्मा, महासचिव राम भजन,सह सचिव सतीश टंडन ,कोषाध्यक्ष अंकुर जायसवाल नवनिर्वाचित महासचिव राम भजन ने पूर्ण योग्यता से सिटीजन फोरम के कार्य को और आगे बढ़ाने का विश्वास दिलाया। एक बार फिर से अध्यक्ष बनाए गए बीरेंद्र जालान ने सभी सदस्यों का सहयोग मांगा ताकि फोरम अपने उद्देश्यों के प्रति जागरूक हो और लक्ष्य को प्राप्त कर सके। संरक्षक मंडल के संयोजक श्रीप्रकाश चौधरी ने अब तक फोरम के कार्यों की समीक्षा करते हुए, संतोष व्यक्त किया एवं तीन चार मुख्य मुद्दों के ऊपर फोकस करने की सलाह दी। सभा में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुमार अमित का अभिनंदन किया गया। फोरम के वरिष्ठ सदस्य डॉक्टर भगवान ने उन्हें सम्मान की चादर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया। उल्लेखनीय है कि कुमार अमित को मोतीझील के मुद्दे पर जनहित याचिका के लिए सम्मानित किया गया है । कुमार अमित ने अपने संबोधन में मोतीझील के संदर्भ में विभिन्न स्रोत से इकट्ठे किए गए जानकारी और माननीय उच्च न्यायालय में दाखिल जनहित याचिका के बारे में विस्तृत जानकारी दी एवं अन्य जनहित के मुद्दे पर भी सिटीजन फोरम के साथ सामंजस्य का वायदा किया। मौके पर कई सदस्यों ने सिटीजन फोरम के ऊपर अपने विचार को रखें नव निर्वाचित उपाध्यक्ष बिंट्टी शर्मा के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के पश्चात सभा स्थगित की गई। इस सभा में मुख्य रूप से उपरोक्त वर्णित पदाधिकारियों के अतिरिक्त राजकुमारी गुप्ता, डॉक्टर हिना चंद्रा, इंजीनियर अजय कुमार आजाद, इंजीनियर प्रोफेसर मुन्ना कुमार ,सुधीर कुमार गुप्ता, पत्रकार सदस्य शशि कुमार, दीपक अग्रवाल ,डॉक्टर भगवान, धर्मवर्घन प्रसाद, रवीश मिश्रा, अभय अनंत, चंदू मिश्रा, अंगद कुमार सिंह, विवेक किशोर ,इंजीनियर मुन्ना कुमार, राय रोहित शर्मा रवीश कुमार ,प्रभाकर जयसवाल उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.