शहर में हाथ में रखकर मोबाइल न चले
फतुहा। शहर के लोग इन दिनों मोबाइल झपटमारों के खौफ से आतंकित हैं। राह चलते पीछे से हाई स्पीड बाइक सवार युवक आते हैं और हाथ से मोबाइल झपट कर फरार हो जाते हैं। जिस रफ्तार से झपटमार सड़कों पर फर्राटा मारते हैं, उसे से जान भी जोखिम में रहती है। बताया जाता है कि लूटे गए मोबाइल को वे दुकानदारों के हाथ बेच देते हैं। जिससे उन्हें 500 से 1000 रुपए तक मिलता है। दुकानदार मोबाइल के पार्ट्स को अलग कर बेचते हैं, यही कारण है कि झपटे गए अधिकांश मोबाइल का पता नहीं चल पाता। आरोपितों में अधिकांश नसेड़ी कोतवाली, शास्त्री नगर, गांधी मैदान, रूपसपुर, गर्दनीबाग, पत्रकारनगर, कंकड़बाग, शिवपुर थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में मोबाइल झपट मार की घटनाएं बढ़ गई है। भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने लोगों को सलाह दी है कि शहर में प्रवेश करते हैं मोबाइल अंदर के पैकेट में रख ले तथा जब तक शहर में रहे, सुरक्षित स्थान पाने पर ही बात चित करें।