राम नवमी पर शोभा यात्रा निकालने की तैयारी को लेकर बैठक
खगौल। राम नवमी के अवसर पर खगौल में शोभा यात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है। इसको लेकर तैयारी समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन बुधवार को छोटी खगौल देवी स्थान मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। बैठक में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आशुतोष श्रीवास्तव ने मुख्य मार्गदर्शक की भूमिका निभाई। बैठक में बड़ी संख्या में बजरंग दल के साथ-साथ विश्व हिंदू परिषद, आरएसएस एवं अन्य लोगों की उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता पूर्व वार्ड पार्षद भरत पोद्दार ने किया।
जानकारी देते हुए अशोक नागवंशी ने बताया कि सहमति बनाकर 31 मार्च को रामनवमी शोभायात्रा निकालने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए कमेटी का गठन किया गया है। बैठक में झांकी के स्वरूप, बैंड, आर्केस्ट्रा, डीजे, घोड़ा, ऊंट, रथ सहित तरह-तरह की झांकियों से संबंधित चर्चा हुई। बैठक में आशुतोष श्रीवास्तव, श्रीमती संगीता सिन्हा, पूर्व वार्ड पार्षद भरत पोद्दार, अशोक नागवंशी, श्रवण अग्रवाल, रंजीत मिश्रा, राकेश गुप्ता, अजनीश प्रभाकर, राजू राज, अजय शर्मा, भरत राय, जवाहर प्रसाद, वीरेंद्र गुप्ता सहित अन्य लोग मौजूद थे।