ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

पोषण पखवाड़े के तहत कन्या मध्य विद्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

– बच्चों को कुपोषण जनित रोग एवं बचाव की दी गई जानकारी
– स्वस्थ शरीर के लिए साफ सफाई की भूमिका पर हुई चर्चा
– एनीमिया सुरक्षा के लिए किशोरियों को खिलाई गई गोली

कटिहार। समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार के निर्देश में गुरुवार को गुरुनानक कन्या मध्य विद्यालय गुरुबाजार, बरारी में पोषण पखवाड़े के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसके तहत स्थानीय क्षेत्र की सभी छात्र-छात्राओं को कुपोषण जनित रोग एवं उससे बचने के उपायों की जानकारी दी गई। इस अवसर पर आईसीडीएस सीडीपीओ माधवी लता, पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक अमित कुमार, जिला समन्वयक मनीष कुमार सिंह, विद्यालय प्रधानाध्यापक भगत सिंह, पूर्व बीआरपी राम जयपाल सिंह यादव के साथ विद्यालय शिक्षक-शिक्षिका सोनम कुमारी, धीरेंद्र कुमार, मोहन ठाकुर, संतोष कुमार, वसीम, कंचन कुमारी, रीना कुमारी, विनीता कुमारी, किरण कुमारी, सुमन कुमारी, अनिता कुमारी, अनुपम कुमारी, राम कुमारी आदि उपस्थित रही।

बच्चों को कुपोषण जनित रोग एवं बचाव की दी गई जानकारी :
आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को कुपोषण जनित रोग एवं उससे सुरक्षित रहने के लिए ध्यान रखने योग्य बातों की जानकारी दी गई। पिरामल फाउंडेशन के जिला प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि सही उम्र में सही भोजन नहीं मिलने पर कोई भी बच्चा कुपोषित हो सकता है। इसकी शुरुआत बच्चों के छः माह के बाद से शुरू होती है। इसके लिए बच्चों को मोटे अनाज के उपयोग को प्राथमिकता देनी चाहिए। सभी बच्चों को समय-समय पर मौसमी फल-सब्जियों का उपयोग करना चाहिए। इससे बच्चों को पर्याप्त पोषण की प्राप्ति होती है जिससे वे स्वस्थ एवं तंदुरुस्त रहते हैं। आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को मध्याह्न भोजन एवं अन्य सरकारी पोषण योजनाओं की भी जानकारी दी गई।

स्वस्थ शरीर के लिए साफ सफाई की भूमिका पर हुई चर्चा :
पिरामल फाउंडेशन के जिला समन्वयक मनीष कुमार सिंह ने बताया कि स्वस्थ शरीर के लिए साफ सफाई का ध्यान रखना भी बहुत आवश्यक है। इसके लिए बच्चों को नियमित रूप से हाथों की सफाई का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने बताया कि हाथों में फैली गंदगी ही शरीर के भीतर प्रवेश करता है जो बच्चों को विभिन्न बीमारियों से ग्रसित करता । इसलिए सभी बच्चों को नियमित रूप से हैंड वाशिंग का ध्यान रखना चाहिए।

एनीमिया सुरक्षा के लिए किशोरियों को खिलाई गई गोली :
आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी किशोरियों को एनीमिया की जांच करते हुए इससे सुरक्षा के लिए आवश्यक आयरन फोलिक एसिड की गोलियां खिलाई गई। सीडीपीओ माधवी लता ने बताया कि किशोरियों को शारीरिक रूप से मजबूत रहने के लिए आयरन फोलिक एसिड की गोलियों का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। इससे किशोरियों के शरीर में खून की कमी नहीं होती है। आयरन फोलिक एसिड की गोली सभी स्वास्थ्य केंद्रों/उपकेंद्रों के साथ आशा कर्मियों से भी प्राप्त किया जा सकता है। सभी किशोरियों को नियमित रूप से इसका सेवन करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.