ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत एक दिवसीय कार्यशाला का हुआ आयोजन !

मोतीहारी जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में डाॅ0 राधाकृष्णन भवन, मोतिहारी में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के तहत एक दिवसीय उन्मुखीकरण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
जिले भर में मोतिहारी, बंजरिया, मधुबन, पताही ,छौड़ादानों , रामगढ़वा, कल्याणपुर एवं तुरकौलिया प्रखंडों में चयनित 50 पंचायतों में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण )लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत ठोस एवं तरल कचरा प्रबंधन से संबंधित पंचायतों के मुखियागण ,पंचायत सचिव ,स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं प्रखंड समन्वयक को राजीव कुमार सिंह, प्रशासी पदाधिकारी -सह -राज्य समन्वयक एवं रत्नेश वर्मा, राज्य सलाहकार के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया ।
उप विकास आयुक्त कमलेश कुमार सिंह ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छता कार्य को गंभीरता पूर्वक करना सुनिश्चित करेंगे ।
उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्रों में गंदगी को हटाकर पुण्य का भागी बने एवं बेहतर कार्य पारदर्शिता पूर्वक करना सुनिश्चित करें ।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान फेज-2 के तहत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के क्रियान्वयन जिला के सभी ग्राम पंचायतों में चरणवार किया जाना है। प्रथम चरण में पूर्वी चम्पारण जिले में 50 ग्राम पंचायत का लक्ष्य निर्धारित है। सभी प्रखण्डों से 50 पंचायत का चयन किया गया है।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज सभी उक्त ग्राम पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव, 15 पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं प्रखण्ड समन्वयक का उन्मुखीकरण किया जा रहा है।
प्रखण्ड स्तर पर गठित प्रखण्ड परियोजना अनुश्रवण इकाई प्रखण्ड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में क्रियान्वयन एजेन्सी का काम करेगी।
ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत क्रियान्वयन समिति क्रियान्वयन एजेन्सी का कार्य करेगी।
वार्ड स्तर पर वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति ग्राम पंचायत को कार्य योजना प्रेषित करेगी, जिसके आधार पर ग्राम सभा कार्य योजना को अनुमोदित कर क्रियान्वयन करायेगी।
जिला स्तर पर जिला जल एवं स्वच्छता समिति प्रखण्ड से प्राप्त सभी प्रस्तावों का समीक्षोपरान्त तकनीकी एवं प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर क्रियान्वयन सुनिश्चित करायेगी।
मुख्यतः दो तरह के कार्य किये जायेंगे:-
(1) ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं
(2) तरल अपशिष्ट प्रबंधन
ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में प्रत्येक घर/हाट-बाजार से ठोस अपशिष्ट संग्रह हेतु रूट चार्ट तैयार कर पैडल/हाथ रिक्शा/ई-रिक्शा से गृहवार इकठ्ठा कर बसावट से कुछ दूर उपयुक्त अस्थायी संग्रह स्थल का चयन कर निर्धारित स्थल पर अस्थायी संग्रह कराया जाना है। चयनित पंचायत के प्रत्येक वार्ड में एक स्वच्छता मित्र (सफाई कर्मी) एवं प्रत्येक चयनित पंचायत में एक स्वच्छता पर्यवेक्षक का ग्राम सभा के माध्यम से चयन करना है।
तरल अपशिष्ट प्रबंधन में घर से निकले हुए धूसर जल का प्रबंधन गृह स्तर पर सोख्ता गड्ढा, किचेन गार्डेन, लीच पीट एवं समुदाय स्तर पर धूसर जल के प्रबंधन के लिए सामुदायिक सोख्ता गड्ढा, लीच पीट, मैजिक पीट, जंक्शन चेम्बर, पाँच हजार से अधिक जनसंख्या वाले राजस्व ग्राम में समुदाय स्तर पर धूसर जल हेतु स्थिरीकरण तालाब का निर्माण करना है।
प्रत्येक पंचायत में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन संबंधी प्रचार-प्रसार जागरूकता एवं क्षमता संवर्द्धन का कार्य किया जाना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.