ब्रेकिंग
माफी मांगो नहीं तो केस…कैश कांड पर तावड़े का पलटवार, खरगे-राहुल और सुप्रिया को नोटिस बिहार में नेशनल हाइवे का नेटवर्क अमेरिका के बराबर हो जाएगा: गडकरी प्रदूषण पर दिल्ली सरकार के जवाब से हम संतुष्ट नहीं: सुप्रीम कोर्ट औरैया में पेड़ से टकराकर खाई में पलटी कार, 4 लोगों की मौत; शादी में जा रहे थे सभी महाराष्ट्र: ठाकरे-शिंदे-फडणवीस-पवार… सीएम पद के दावेदार, कौन निभाएगा मुख्य किरदार? बागी और निर्दलीय उम्मीदवारों पर बीजेपी की पैनी नजर, देवेंद्र फडणवीस ने की बैठक बीजेपी दिल्ली की सत्ता में आई तो बंद कर देगी ये 6 रेवड़ियां… अरविंद केजरीवाल का हमला अमन अरोड़ा होंगे पंजाब में AAP के अध्यक्ष, सीएम भगवंत मान ने किया ऐलान मानहानि मामले में CM आतिशी को बड़ी राहत, सुनवाई पर लगी रोक, जानें क्या है मामला पटना: बालू लदे ट्रक ने स्कूली बच्चों की ऑटो में मारी टक्कर, 4 की मौत; 3 गंभीर घायल

फतुहा में स्वास्थ शिविर का आयोजन

फतुहा। मां तारा उत्सव पैलेस गोविन्द पुर में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता अनिल कुमार शर्मा मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल, शोभा देवी, अनामिका पाण्डेय। मुख्य अतिथि डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने स्किन पर किसी तरह के दाग हो जाने पर बिस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने बताया कि रूप का निखार और सौंदर्य का लालसा सभी को रहता है। आदिकाल से ही नर- नारी विभिन्न उपायों से अपने आप को अधिक अधिक आकर्षक बनाने की चेष्टा करते आ रहे हैं इस संदर्भ में सर्वप्रथम चिकित्सा विज्ञान के रूप में स्थापित हुए विभिन्न प्रकार के प्रलेप उपक्रम मर्दन अन्य उपायों की खोज कर ही मानव के समक्ष उपस्थित करता आ रहा है। आधुनिक चिकित्सा विज्ञान ने इन उपायों में और भी वृद्धि कराई, सौंदर्य के प्रति जागरूकता का प्रमाण आज हर छोटे-बड़े शहरों में कार्य अनगिनत ब्यूटी पार्लर है।नारियां तो सौंदर्य का पर्याय है।कि आज के आधुनिक युग में पुरुष ने इस मामले में पीछे नहीं है।
होम्योपैथी दवाई लक्षण अनुसार
1- राख के रंग के दाग :- आर्सेनिक एल्बम ,फास्फोरस, प्लम्बम मेटालिकम आदि 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना चाहिए।2-काला दाग चाइना,सिकेल कोर, टेरेण्टूला :- एक बूंद तीन बार रोज लेना है।3-ओठ काले-आर्सेनिक एल्बम, फास्फोरस, सोरीनम 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना है।4- फोड़े फुंसी ठीक होने के बाद नीला दाग – एन्टीम टार्ट, लैकेसिस, वेरियोलिनम 30 एक बूंद तीन बार रोज।5-आंख के चारों ओर गहरा दाग- आर्सेनिक एल्बम, नेट्रम म्यूर, लाइकोपोडियम चाइना एक बूंद तीन बार रोज लेना है।6-भूरे दाग-कैलकेरिया कार्ब, काली कार्ब,सीपीया, सल्फर :- एक बूंद तीन बार रोज लेना है।7-कांसे रंग के दाग- आर्सेनिक एल्बम , हाइड्रोजेनीसेटम – एक बूंद तीन बार रोज लेना है।8-हरे रंग के दाग :-बेंजोइक एसिड आर्सेनिक एल्बम एक बूंद तीन बार रोज लेना है।9- रागें रंग के दाग:- अर्जेंटम नाईट्रिकम ,पलवल मेटालिकम,काली आयोग , नेट्रम म्यूर एक बूंद तीन बार रोज लेना है।10-हार्मोन की अनियमितता के कारण सफेद दाग होने पर -सिपीया, थूजा , साइलिसिया ,
11- वंशानुगत सफेद दाग:-ट्यूबरक्युलिनम ,थूजा साईलीसिया 12- ओंठ पर सिर्फ सफेद दाग सिफीलिनम 30 एक बूंद सुबह शाम लेना है।13- टीवी के इतिहास होन पर सफेद दाग -असैनिक आयोग खुजली होने पर नेट्रम म्यूर 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना है।14- चेहरे या अन्य अवांछित स्थानों पर बालिका उग जाना:- थुजा, ओलियम जैक 3 एक्स तीन बार रोज लेना है।14- त्वचा बराबर रूखापन रहने वाला। सल्फर सिपीया, आयोडम एक बूंद तीन बार रोज लेना है।15- जाड़े के दिन में फटना -पेट्रोलियम ग्रैफाइटिस :- एक बूंद तीन बार रोज लेना है। निचले ओठ का फटना :-सिपीया, नेट्रम कार्ब 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना हेे।
उपरी ओंठ का फटना:- काली कार्ब,नेट्रम म्यूर 30 एक बूंद तीन बार रोज लेना है। कोई भी दवा चिकित्सक के सलाह से ही इस्तेमाल करें।इस अवसर पर पिंकी साहू, पुजा कुमारी, रेखा शर्मा,अंकुश कुमार ,आशीष कुमार, अमीषा कुमारी, सीमा कुमारी, पूजा कुमारी, शोभा पटेल, ममता पटेल, अनामिका पटेल, शीला पटेल, जितेंद्र मिस्त्री, सत्येंद्र पासवान आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.