राष्ट्रीय लोजपा पधाधिकारी ने इंस्पेक्टर स्व, बीरेन्द्र पासवान के घर जाकर परिजनों से की मुलाक़ात

सासाराम। सोन डिहरी में स्व, बीरेन्द्र पासवान के घर जाकर राष्ट्रीय लोजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बिहार के प्रभारी पूर्व विधायक अनिल चौधरी, लेबर सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम जी, प्रधान महासचिव केशव सिंह, वरीय उपाध्यक्ष महताब आलम, राष्ट्रीय युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिन्नू , प्रधान महासचिव घनशयाम कुमार दाहा, ज़िला अध्यक्ष प्रमोद कुमार मिंटू, बिपिन जी, अंकित दुबे ने इंस्पेक्टर बीरेन्द्र पासवान जी के पीड़ित परिवार से घर जा कर मुलाक़ात कर श्रधांजलि अर्पित किया एवं सांत्वना व्यक्त किया। नेताओ ने कहा की इस दुःख की घड़ी में भगवान आपको दुःख सहने की शक्ति दे, राष्ट्रीय लोजपा आपके साथ है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद आदरणीय प्रिन्स राज ने फ़ोन के माध्यम से परिजनों से बात कर सांत्वना व्यक्त किया। अनिल चौधरी कहा की यह घटना झकझोर देने वाली है और हम सभी दुःख प्रकट करते है। पार्टी के प्रधान महासचिव केशव सिंह एवं वरीय उपाध्यक्ष महताब आलम ने कहा की जो व्यक्ति दोषी है उसे स्पीडी ट्रायल कर कड़ी से कड़ी सजा दिलाया जाएगा यह बहुत दुखद घटना है वही दलित सेना के प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिन्नू एवं घनश्यम कुमार दाहा ने कहा की इस दुःख की घड़ी में पूरा दलित सेना आपके साथ हमेशा चट्टान की तरह खड़ा रहेगा। राष्ट्रीय युवा लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव ने कहा की स्व, बीरेन्द्र पासवान जी बहुत नेक इंसान थे जात पात से ऊपर उठकर सभी लोगों को मदद करते थे। हम से उनके गहरे सम्बंध थे हमारा गृह छेत्र था ओर हम कभी भी उनको फ़ोन करते थे जितनी भी बड़ी समस्या होती थी तुरंत समाधान करते थे। हम आज काफ़ी मर्माहत ओर दुखी है हमेशा उनके परिवार के साथ खड़े रहेंगे।
विदित हो कि कुछ दिन पहले दाऊदनगर थाना में पदस्थापित इंस्पेक्टर स्व बीरेन्द्र पासवान जी को शमशेरनगर में कुछ असामाजिक तत्व के लोगों द्वारा हमला करने के बाद घायल कर दिया गया था। घायल अवस्था में पटना के पारस हॉस्पिटल में ईलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
मंगल के गोचर से बना नीचभंग राजयोग इन तीन 3 राशि वालों को मिलेगा पद पैसा और प्रतिष्ठा पीडीएस में राशन गड़बड़ी के खिलाफ लामबंद हुए ग्रामीण भोले बाबा दे दे नोट छापण की मशीन MP के मंदसौर में पशुपतिनाथ मंदिर में बनाई रील बाद में मांगी माफी पुरखौती यात्रा के साथ भाजपा ने शुरू किया चुनावी महाभियान पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज ही करें ये उपाय कष्टों से मिलेगी मुक्ति होगी पैसों की आवक कनाडा में निर्वासन का सामना कर रहे छात्रों के मामले में प्रगति कुछ को मिली राहत रकम दोगुना करने का झांसा देकर कागज का बंडल पकड़ाया दो ठग गिरफ्तार रीवा संभाग की 1126546 बहनें लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित सीएम के आगमन के आधे घंटे पूर्व मार्गों को किया जाएगा डायवर्ट अपराधियों के अतिक्रमण ध्वस्त कर प्रशासन ने की एक करोड़ 20 लाख रुपये की सरकारी जमीन मुक्त