ब्रेकिंग
जहानाबाद दोहरे हत्याकांड में सात आरोपियों को सश्रम आजीवन कारावास डोनियर ग्रुप ने लॉन्च किया ‘नियो स्ट्रेच # फ़्रीडम टू मूव’: एक ग्रैंड म्यूज़िकल जिसमें दिखेंगे टाइगर श... छात्र-छात्राओं में विज्ञान के प्रति रुचि जागृत करने हेतु मनी राष्ट्रीय विज्ञान दिवस राबड़ी, मीसा, हेमा यादव के खिलाफ ईडी के पास पुख्ता सबूत, कोई बच नहीं सकता “समान नागरिक संहिता” उत्तराखंड में लागू - अब देश में लागू होने की बारी नगरनौसा हाई स्कूल के मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों को दिलाया पांच‌ प्रण बिहार में समावेशी शिक्षा के तहत दिव्यांग बच्चों को नहीं मिल रहा लाभ : राधिका जिला पदाधिकारी ने रोटी बनाने की मशीन एवं अन्य सामग्री उपलब्ध कराया कटिहार में आरपीएफ ने सुरक्षा सम्मेलन किया आयोजित -आरपीएफ अपराध नियंत्रण में जागरूक करने के प्रयास सफ...

गंगा नदी के एप्रोच पथ का उद्घाटन होते ही शुरू हुआ आवागमन, सीएम नीतीश बोले- खत्म हुआ 20 साल का इंतजार

“सीएम नीतीश ने कहा लोग अपने घरों में दिये जलाकर खुशियां मनाये”

पटना/मुंगेरः बिहार के मुंगेर में 696 करोड़ की लागत से 14.5 किलोमीटर लंबे एनएच 333बी के अंतर्गत गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की पहुंच पथ परियोजना का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली से ही रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट से पर्दा हटाया। मुंगेर में सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहे। परियोजना का उद्घाटन होते ही मुंगेर खगड़िया सड़क पुल पर आवागमन शुरू हो गया। पुल पर आवागमन शुरू होते ही मुंगेर खगड़िया के बीच दूरी 102 किलोमीटर एवं मुंगेर बेगूसराय के बीच की दूरी 20 किलोमीटर कम हो गई है। इस पुल के निर्माण से मुंगेर से खगड़िया, सहरसा जाने में लगभग 3 घंटे एवं बेगूसराय समस्तीपुर जाने में लगभग 45 मिनट के समय की बचत होगी। उत्तर बिहार के मुंगेर में स्थित भारत के 52 शक्तिपीठों में से एक सिद्ध शक्तिपीठ चंडी स्थान, ऋषि कुंड एवं सीता कुंड दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं तथा मुंगेर के ऐतिहासिक किले एवं मुंगेर विश्वविद्यालय में आने वालों की संख्या में वृद्धि होगी। इस पुल के निर्माण से पहले स्थानीय लोगों को उत्तर बिहार में जाने के लिए 70 किलोमीटर दूर मोकामा के राजेंद्रपुर तथा 75 किलोमीटर दूर भागलपुर से विक्रमशिला पुल का उपयोग करना पड़ता था। अब दक्षिण बिहार एवं पूर्वी उत्तर बिहार का सीधा जुड़ाव हो गया है। इस पुल के कारण प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। कृषि एवं स्थानीय उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाने में सुविधा होगी। समय तथा ईंधन की बचत एवं प्रदूषण में भी कमी आएगी। श्रीकृष्ण सेतु के पहुंच परियोजना के लोकार्पण के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार सरकार बेहतर कार्य कर रही है। मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय की दूरी इस पुल के उद्घाटन के बाद बेहद कम रह जाएगी। दक्षिण बिहार का उत्तर बिहार से सीधा जुड़ाव हो जाएगा. रोजगार और व्यवसाय के मार्ग मजबूत होंगे। नीतीश कुमार ने अपने मंचीय संबोधन में कहा कि 20 वर्षों का इंतजार अब पूरा हो रहा है। हमारी सरकार विकास में विश्वास रखती है। 2002 में तत्कालीन स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने इस पुल का शिलान्यास दिल्ली से रिमोट द्वारा किया था। उस समय भी मुख्य कार्यक्रम लाल दरवाजा में हुआ था. आज 20 वर्षों में उद्घाटन हो रहा है तो उद्घाटन समारोह भी लाल दरवाजा में ही है. लोग शिलान्यास के समय दिवाली मनाए थे, तो आज भी आपका यह वर्षों का सपना पूरा हुआ है, तो उद्घाटन के मौके पर भी आज सभी लोग अपने-अपने घरों में दिये जलाकर खुशियां मनाएं। आपको बताएं कि गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की पहुंच पर परियोजना के लोकार्पण समारोह में मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो वर्चुअल माध्यम से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी मौजूद थे। वर्चुअल माध्यम से भारत सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग एवं नागरिक विमानन मंत्री डॉ. वीके सिंह भी थे। वहीं मंच पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद राकेश सिंह, मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार, तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह, विधायक शतानंद समबुद्ध उर्फ ललन, अजय कुमार सिंह, विधान परिषद सदस्य एनके यादव, समीर कुमार सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार सिंह के अलावा पूर्व एमएलसी संजय सिंह, मुंगेर नगर निगम की मेयर रूमा राज, जिला परिषद अध्यक्ष साधना देवी, जदयू जिला अध्यक्ष संतोष सहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश जैन, प्रगतिशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार निषाद, पूर्व मंत्री मुनाजिर हसन के अलावा कई कद्दावर पूर्व मंत्री विधायक एवं नेता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.