गंगा नदी के एप्रोच पथ का उद्घाटन होते ही शुरू हुआ आवागमन, सीएम नीतीश बोले- खत्म हुआ 20 साल का इंतजार

“सीएम नीतीश ने कहा लोग अपने घरों में दिये जलाकर खुशियां मनाये”

पटना/मुंगेरः बिहार के मुंगेर में 696 करोड़ की लागत से 14.5 किलोमीटर लंबे एनएच 333बी के अंतर्गत गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की पहुंच पथ परियोजना का लोकार्पण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी एवं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने संयुक्त रूप से कर दिया है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिल्ली से ही रिमोट के माध्यम से शिलापट्ट से पर्दा हटाया। मुंगेर में सीएम नीतीश कुमार मौजूद रहे। परियोजना का उद्घाटन होते ही मुंगेर खगड़िया सड़क पुल पर आवागमन शुरू हो गया। पुल पर आवागमन शुरू होते ही मुंगेर खगड़िया के बीच दूरी 102 किलोमीटर एवं मुंगेर बेगूसराय के बीच की दूरी 20 किलोमीटर कम हो गई है। इस पुल के निर्माण से मुंगेर से खगड़िया, सहरसा जाने में लगभग 3 घंटे एवं बेगूसराय समस्तीपुर जाने में लगभग 45 मिनट के समय की बचत होगी। उत्तर बिहार के मुंगेर में स्थित भारत के 52 शक्तिपीठों में से एक सिद्ध शक्तिपीठ चंडी स्थान, ऋषि कुंड एवं सीता कुंड दर्शन हेतु आने वाले श्रद्धालुओं तथा मुंगेर के ऐतिहासिक किले एवं मुंगेर विश्वविद्यालय में आने वालों की संख्या में वृद्धि होगी। इस पुल के निर्माण से पहले स्थानीय लोगों को उत्तर बिहार में जाने के लिए 70 किलोमीटर दूर मोकामा के राजेंद्रपुर तथा 75 किलोमीटर दूर भागलपुर से विक्रमशिला पुल का उपयोग करना पड़ता था। अब दक्षिण बिहार एवं पूर्वी उत्तर बिहार का सीधा जुड़ाव हो गया है। इस पुल के कारण प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन और औद्योगिक विकास को बढ़ावा मिलेगा। कृषि एवं स्थानीय उत्पादों को बड़े बाजारों तक पहुंचाने में सुविधा होगी। समय तथा ईंधन की बचत एवं प्रदूषण में भी कमी आएगी। श्रीकृष्ण सेतु के पहुंच परियोजना के लोकार्पण के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि बिहार सरकार बेहतर कार्य कर रही है। मुंगेर, खगड़िया, बेगूसराय की दूरी इस पुल के उद्घाटन के बाद बेहद कम रह जाएगी। दक्षिण बिहार का उत्तर बिहार से सीधा जुड़ाव हो जाएगा. रोजगार और व्यवसाय के मार्ग मजबूत होंगे। नीतीश कुमार ने अपने मंचीय संबोधन में कहा कि 20 वर्षों का इंतजार अब पूरा हो रहा है। हमारी सरकार विकास में विश्वास रखती है। 2002 में तत्कालीन स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेयी ने इस पुल का शिलान्यास दिल्ली से रिमोट द्वारा किया था। उस समय भी मुख्य कार्यक्रम लाल दरवाजा में हुआ था. आज 20 वर्षों में उद्घाटन हो रहा है तो उद्घाटन समारोह भी लाल दरवाजा में ही है. लोग शिलान्यास के समय दिवाली मनाए थे, तो आज भी आपका यह वर्षों का सपना पूरा हुआ है, तो उद्घाटन के मौके पर भी आज सभी लोग अपने-अपने घरों में दिये जलाकर खुशियां मनाएं। आपको बताएं कि गंगा नदी पर रेल सह सड़क पुल की पहुंच पर परियोजना के लोकार्पण समारोह में मंच पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो वर्चुअल माध्यम से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री भारत सरकार नितिन गडकरी मौजूद थे। वर्चुअल माध्यम से भारत सरकार के ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग एवं नागरिक विमानन मंत्री डॉ. वीके सिंह भी थे। वहीं मंच पर बिहार सरकार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद, रेणु देवी, बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, बिहार सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद राकेश सिंह, मुंगेर के सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, मुंगेर के विधायक प्रणव कुमार, तारापुर के विधायक राजीव कुमार सिंह, विधायक शतानंद समबुद्ध उर्फ ललन, अजय कुमार सिंह, विधान परिषद सदस्य एनके यादव, समीर कुमार सिंह, डॉक्टर संजीव कुमार सिंह के अलावा पूर्व एमएलसी संजय सिंह, मुंगेर नगर निगम की मेयर रूमा राज, जिला परिषद अध्यक्ष साधना देवी, जदयू जिला अध्यक्ष संतोष सहनी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश जैन, प्रगतिशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविंद कुमार निषाद, पूर्व मंत्री मुनाजिर हसन के अलावा कई कद्दावर पूर्व मंत्री विधायक एवं नेता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
तारीख बीती जारी नहीं हुए आवेदन फार्म 10 हजार अभ्यर्थी कर रहे इंतजार जून महीने में दो बार गोचर करेंगे बुध देव इन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव इमरान खान को एक और झटका PTI के अध्यक्ष चौधरी परवेज इलाही गिरफ्तार प्रॉपर्टी डील के नाम पर व्यापारी से 2.7 करोड़ रुपये की ठगी, केस दर्ज जबलपुर में डुमना एयरपोर्ट के टर्मिनल पर लगा पहला पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज अमेरिका में बोले राहुल गांधी विपक्ष एकजुट 2024 में आएगा चौंकाने वाला नतीजा पुजारियों के संवैधानिक अधिकार पर होगी परिचर्चा महापुरुषों के जीवन प्रसंग पर होंगे कीर्तन दो हफ्तों में 200 साइट्स पर शुरु हो जाएगा BSNL का 4G नेटवर्क दिसंबर तक 5G भी होगा उपलब्ध माही भाई आपके लिए रवींद्र जडेजा ने एमएस धोनी के लिए कही दिल छू लेने वाली बात नगर निगम की नर्सरी में गाड़ियों से निकाला जा रहा डीजल वीडियो वायरल