फतुहा में विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का आयोजन किया गया
फतुहा। विश्व उच्च रक्तचाप दिवस का आयोजन किया गया जिसका अध्यक्षता अनामिका पाण्डेय, संचालन रश्मि कुमारी तथा मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ लक्ष्मी नारायण सिंह पटेल ने किया। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में महामारी का रूप लेने जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत में 2000 की तुलना में 2025 में उच्च रक्तचाप दोगुनी हो जाएगी। यह तनावपूर्ण जीवन शैली का नतीजा है उच्च रक्तचाप को नियंत्रण करने के लिए सबसे जरूरी है कि अपनी जीवनशैली को सुधार करें। इस बीमारी से भारत समेत शेष दुनिया जुझ रही है। सेहत का चाभी आपके पास है।जीवन शैली में सुधार लाकर ही इस समस्या पर पूरी तरह काबू पाया जा सकता है। इसके लिए सही रूटीन को फॉलो करें, सुबह उठने और रात में सोने की टाइमिंग सही हो। रिफाइंड तेल, रिफाइंड चावल, रिफाइंड आटा, डिफाइंड दूध, रिफाइंड दाल सेवन न करें इसके अलावा परिश्रम अति आवश्यक है।इस अवसर पर टीपू सिंह, विशाल सिंह,सत्येंद्र पासवान, जितेन्द्र मिस्त्री, शोभा देवी, अनामिका पाण्डेय, शोभा पटेल,अनामिका पटेल , रेशमी पटेल, सुनीता पटेल, सुनीता राज, ममता पटेल आदि मौजूद थे।