ब्रेकिंग
इंदौर-उज्जैन सिक्सलेन बनाने का काम शुरू… किनारों पर कराया जा रहा भराव, डिवाइडर से हटाए पेड़-पौधे राजगढ़ में सड़क हादसा... गियर बदलते ही अनियंत्रित होकर पलटा ऑटो रिक्शा, सास-बहू की मौत इंदौर के व्यापारी से बेस्ट प्राइस के दो कर्मियों ने की पौने पांच लाख की धोखाधड़ी, ऑर्डर का माल दूसरे... ट्रेन के सामने कूदे मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ,रेलवे ट्रैक पर मिला शव सिंगरौली पुलिस ने अवैध कबाड़ के साथ एक कबाड़ी को पकड़ा, 2 लाख से ज्यादा का माल जब्त कैलाश मकवाना होंगे मध्य प्रदेश के नए डीजीपी, एक दिसंबर को लेंगे चार्ज नर्मदापुरम में दो पक्षों के विवाद में चली कुल्हाड़ी,जानिए क्या है पूरा मामला ‘मारो इसको…’ थानाध्यक्ष पर मुक्कों की कर दी बरसात, बचाते दिखे पुलिसकर्मी, जानें क्या है मामला एक समुदाय के लोग खुद को संविधान से ऊपर समझते हैं… संभल बवाल पर बरसे योगी के मंत्री मायावती का बड़ा ऐलान- EVM से फर्जी वोट डाले जा रहे, बसपा नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव

भर ले उडान का समर कैम्प का (वर्ष ) 7 सत्र का शुभारम्भ

दानापुर भर ले उडान का समर कैम्प का (वर्ष ) 7 सत्र का शुभारम्भ बेहद हर्षो उल्लास तथा बच्चों के पुरे जोश के साथ आरभ हुआ है इस कार्यक्रम का उद्घाटन करता के रूप में आदरणीय दानापुर के उपअध्यक्ष पार्षद सरिता देवी जी भर ले उड़ान के संस्थापक सिवटी पंडित जी एवम् कोमल पांडेय जी के संरक्षण मे कार्यक्रम को अयोजन किया गया जहाँ पर बिहार के युवा समाज सेवी सौरभ भारतीय पासवान बच्चों मे जोश और प्रातीभो को अलख जगाने का काम किया उनहोंने बच्चों को देश का भविष्य बताया और उनके कौशल तथा प्रातीभा को उड़ान देने के लिऐ देश के महान वैक्तीतव के बारे मे बच्चों को बतकार उनके कार्यशैली और विचारों पर चलने का मार्ग बताया जैसे राष्ट्र पिता महात्मा गॉंधी जी सुभाषचंद्र बोस बाबा सहेब सुप्रिया जाटव एक भारतीय कराटेका है डान्स मे प्रभुदेवा तथा चित्रकला मे एम एफ हुसेन क्रिकेट मे सचिन तनदुल्कर का उधारण दिये वही उपअध्यक्ष सारीता जी ने बच्चों के मन मे उनके हौसले को बढाने मे चार चाँद लगया बच्चे बेहद प्रभावित हुऐ और उनहोंने सभी बच्चों को सेटीफिकेट वितरण कर सम्मानित किये है वही संस्थापक सिवटी जी कोमल जी ने बताया जुन 18 को ग्रैंड फिनाले का आयोजन होने है वही बच्चों ने दिल से समाज सेवी एवम भर ले उड़ान के मुख्य अंग अमर वर्मा जी कि बेहद खास लागवा है तथा बच्चों को सर्टिफिकेट प्रदान कर सभी बच्चों का हौसला को बढाया तथा गुड़िया अंजलि जी जोती जी का जोर से फुलों और तालियों से स्वागत कर सभी का मान बढाया सभी ने बच्चों को आपने विचारों से मार्दशन प्रदान किये.

Leave A Reply

Your email address will not be published.