केन्द्रीय मंत्री का गया व औरंगाबाद में भव्य स्वागत

देव सूर्य मंदिर मे पूजा अर्चना कर मांगी बिहार की समृद्धि की दुआ
पिता के निधन पर प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र सिंह से मिलकर दी सांत्वना
पटना/13 फरवरी 2022। केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह का औरंगाबाद व गया दौरे के दौरान जदयू के कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्री रविवार को अपने पैत्रिक गांव नालंदा जिले के मस्तफापुर से सुबह सात बजे निकलकर गया होते हुए औरंगाबाद के दौर पर थे। वहां मंत्री ने जदयू के प्रदेश महासचिव सह पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह के पिता के निधन पर उनके घर जाकर उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। इस दौरान देव मोड़ सहित कई जगहों पर केन्द्रीय मंत्री का जदयू कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इससे पूर्व केन्द्रीय मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह देव सूर्य मंदिर में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बिहार की समृद्धि व अमन चैन के लिए भगवान से कामना की। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार ने हर वर्ग के कल्याण के लिए काम किया है आर इसके लिए योजना बनायी है। जदयू कार्यकर्ताओं को बस यह ध्यान देना होगा कि इन योजनाओं का लाभ योग्य लाभुकों तक कैसे पुहंचे और लाभुक को सरकार के कार्यो के बारे में सही जानकारी देना है। श्री सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए पूरे बिहार के लोग परिवार के समान हैं और वे बिहारवासियों की हरदिन चिंता करते हैं। उनके साथ यात्रा में जदयू के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, जदयू के वरीय नेता कन्हैया सिंह, अरुणा देवी, अंजनी कुमार, अमर कुमार सिंह, डॉ. विपीन यादव, चंदन कुमार सिंह, प्रवीण चन्दवंशी,श्याम पटेल, अभय कुशवाहा,संतोष महतो, विशन कुमार बिट्टू, डॉ. ललिता सहित सैकड़ों की संख्या में जदयू के नेता साथ थे। केन्द्रीय मंत्री गया पुहंचने पर विष्णु पद मंदिर में भी पूजा अर्चना की। इस दौरान मंत्री ने कहा कि विष्णुपद मंदिर में पूजा अर्चना करने से समस्त दुखों का नाश होता है और पूर्वजों को पुण्य होता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
पितरों को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आज ही करें ये उपाय कष्टों से मिलेगी मुक्ति होगी पैसों की आवक कनाडा में निर्वासन का सामना कर रहे छात्रों के मामले में प्रगति कुछ को मिली राहत रकम दोगुना करने का झांसा देकर कागज का बंडल पकड़ाया दो ठग गिरफ्तार रीवा संभाग की 1126546 बहनें लाड़ली बहना योजना से लाभान्वित सीएम के आगमन के आधे घंटे पूर्व मार्गों को किया जाएगा डायवर्ट अपराधियों के अतिक्रमण ध्वस्त कर प्रशासन ने की एक करोड़ 20 लाख रुपये की सरकारी जमीन मुक्त स्कूल चलें हम अभियान 16 से शुरू होंगेएम शिक्षामित्र एप से होगी बच्चों व शिक्षकों की उपस्थित दर्ज मंडला पुलिस व हाक फोर्स को सर्चिंग के दौरान मिला नक्सली डंप जुलाई में होगा शुक्र का महागोचर इन राशि वालों पर खूब बरसेगा धन होंगे मालामाल बिग बाॅस ओटीटी 2 में नजर आएंगे ये फेमस सेलिब्रिटीज इस दिन से शुरू होने जा रहा है शो