शहर में माल भेजने के नाम पर एक करोड़ 25 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला सिविल लाइन थाने का है। SKS इस्पात एंड पावर लिमिटेड कंपनी के प्रबंधक दीपक गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई। शिकायत के अनुसार 27 मई 2021 से राजेंद्र गेयर ई 13 लघुकुंज इंस्ट्रीज एरिया गाजियाबाद के मालिक राजेंद्र सिंह द्वारा विभिन्न उपकरण भेजने के नाम पर SKS इस्पात के प्रबंधक से एक करोड़ 25 लाख रुपये लिए थे। काफी समय बीतने के बाद राजेंद्र ने ना तो माल भेजा और न ही पैसे लौटाए। रुपये देने के बाद भी जब उपकरणों की डिलीवरी नहीं की गई तो, खुद को ठगा हुआ महसूस कर एसकेएस इस्पात के प्रबंधक ने सिविल लाइन थाने में FIR दर्ज करवाई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.