ब्रेकिंग
कारगिल विजय दिवस: CM धामी ने की शहीद के परिजनों के लिए 4 बड़ी घोषणा UP में नहीं रुक रहा कांवड़ियों का बवाल, अब मेरठ में कार में की तोड़फोड़; कई लोग घायल कांवड़ मार्गों पर मस्जिदों से हटने लगे त्रिपाल, 24 घंटे में ही बैकफुट पर आया हरिद्वार प्रशासन हरभजन सिंह ने की सुनीता केजरीवाल से मुलाकात, सीएम की गिरफ्तारी के बाद पहली मीटिंग ‘गाजा में मासूमों की मौत, नेतन्याहू US में बजवा रहे तालियां’, प्रियंका गांधी का फूटा गुस्सा ‘मां सीता के कपड़े…’, ऐसा क्या बोल गए इंद्रदेव महाराज कि मांगनी पड़ी माफी? संगठन से सत्ता तक OBC को तरजीह… लोकसभा की हार का हिसाब बराबर करने में जुटी BJP राज्यपाल के बारे में टिप्पणी कर सकती हैं ममता… कलकत्ता हाईकोर्ट का निर्देश- मानहानि केस से बचें काजल हत्याकांड: लेडी डॉन जेबा और उसका देवर दोषी करार, जज का फैसला सुन फूट-फूट कर रोने लगी यूपी में कुछ बड़ा होने वाला है… सीएम योगी को लेकर संजय सिंह का बड़ा दावा

तेजस्‍वी-राजश्री को ट्रांसजेंडरों व पंडितों ने दी शुभकामनाएं, मामा साधु का अभी तक नहीं मिला आशीष

पटना। तेजस्‍वी यादव और राजश्री की शादी (Tejashwi Yadav-Rajshri Marriage) बिहार की चर्चित शादियों में शुमार है। शादी होने से लेकर दुल्‍हन कौन हैं, ये सस्‍पेंस लोगों के बीच बना रहा। खैर शादी हो गई। हर ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी जा रही है। बुधवार को मंगलामुखी समूह (किन्‍नरों का समूह) भी बधाई देने राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गया। इसके बाद बेतिया से पंडित भी पहुंचे। लेकिन इन सबके बीच तेजस्‍वी यादव को अभी तक उनके नाराज साधु मामा (पूर्व सांसद साधु यादव) का आशीर्वाद नहीं मिला है।

बे‍तिया से आए ब्राह्मणों ने की मंगलकामना 

लंबे समय बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के परिवार में इन दिनों उत्‍सवी माहौल है। राजद सुप्रीमो की बीमारी के बीच नई दुल्‍हनियां के आने के बाद से घर में खुशियों की बहार है। दुल्‍हनियां को आशीष देने के लिए रिश्‍तेदार से लेकर पार्टी के नेता-कार्यकर्ता तक पहुंच रहे हैं। बुधवार को ट्रांसजेंडर का ग्रुप भी पहुंच गया। फिर तो राबड़ी देवी  (Ex CM Rabri Devi) के आवासीय परिसर में नाच-गाकर उनलोगों ने धमाल मचा दिया। पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने वीडियो कॉल कर उनका नाच-गाना राजद सुप्रीमो को दिखाया। इधर कई जगहों से पंडित और ब्राह्मण भी नवदंपती को आशीर्वाद देने पहुंचे। बेतिया से पहुंचे ब्राह्मणों ने कहा कि वे इस परिवार के उज्‍जवल भविष्‍य की प्रार्थना करते हैं। तेजस्‍वी और राजश्री का जीवन सुखमय रहे, इसकी कामना करने वे बेतिया से आए हैं।

तेजप्रताप और रोहिणी आचार्य ने मामा को सुनाई खरीखोटी 

कुल मिलाकर हर ओर से राजद सुप्रीमो के पुत्र और पुत्रवधू को शुभकामनाएं मिल रही हैं। लेकिन मामा साधु यादव अभी तक नाराज चल रहे हैं। नाराजगी भी ऐसी कि हर ओर इसकी चर्चा हो रही। साधु यादव ने सरेआम इस शादी को लेकर अपनी नाराजगी बयां कर दी। उनके बयान के बाद तेजप्रताप यादव और रोहिणी आचार्य ने उनपर पलटवार किया। हालांकि, तेजस्‍वी ने इसको खास तवज्‍जो नहीं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.