तेजस्‍वी-राजश्री को ट्रांसजेंडरों व पंडितों ने दी शुभकामनाएं, मामा साधु का अभी तक नहीं मिला आशीष

पटना। तेजस्‍वी यादव और राजश्री की शादी (Tejashwi Yadav-Rajshri Marriage) बिहार की चर्चित शादियों में शुमार है। शादी होने से लेकर दुल्‍हन कौन हैं, ये सस्‍पेंस लोगों के बीच बना रहा। खैर शादी हो गई। हर ओर से शुभकामनाएं और बधाई दी जा रही है। बुधवार को मंगलामुखी समूह (किन्‍नरों का समूह) भी बधाई देने राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गया। इसके बाद बेतिया से पंडित भी पहुंचे। लेकिन इन सबके बीच तेजस्‍वी यादव को अभी तक उनके नाराज साधु मामा (पूर्व सांसद साधु यादव) का आशीर्वाद नहीं मिला है।

बे‍तिया से आए ब्राह्मणों ने की मंगलकामना 

लंबे समय बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) के परिवार में इन दिनों उत्‍सवी माहौल है। राजद सुप्रीमो की बीमारी के बीच नई दुल्‍हनियां के आने के बाद से घर में खुशियों की बहार है। दुल्‍हनियां को आशीष देने के लिए रिश्‍तेदार से लेकर पार्टी के नेता-कार्यकर्ता तक पहुंच रहे हैं। बुधवार को ट्रांसजेंडर का ग्रुप भी पहुंच गया। फिर तो राबड़ी देवी  (Ex CM Rabri Devi) के आवासीय परिसर में नाच-गाकर उनलोगों ने धमाल मचा दिया। पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने वीडियो कॉल कर उनका नाच-गाना राजद सुप्रीमो को दिखाया। इधर कई जगहों से पंडित और ब्राह्मण भी नवदंपती को आशीर्वाद देने पहुंचे। बेतिया से पहुंचे ब्राह्मणों ने कहा कि वे इस परिवार के उज्‍जवल भविष्‍य की प्रार्थना करते हैं। तेजस्‍वी और राजश्री का जीवन सुखमय रहे, इसकी कामना करने वे बेतिया से आए हैं।

तेजप्रताप और रोहिणी आचार्य ने मामा को सुनाई खरीखोटी 

कुल मिलाकर हर ओर से राजद सुप्रीमो के पुत्र और पुत्रवधू को शुभकामनाएं मिल रही हैं। लेकिन मामा साधु यादव अभी तक नाराज चल रहे हैं। नाराजगी भी ऐसी कि हर ओर इसकी चर्चा हो रही। साधु यादव ने सरेआम इस शादी को लेकर अपनी नाराजगी बयां कर दी। उनके बयान के बाद तेजप्रताप यादव और रोहिणी आचार्य ने उनपर पलटवार किया। हालांकि, तेजस्‍वी ने इसको खास तवज्‍जो नहीं दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
हिंदू धर्म अपनाने पर आग बबूला हुए भाई, बदायूं में आकर दंपती को पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा, सड़क पर उतरे, चक्काजाम कार और ऑटो की भिड़ंत में पांच की मौत, तीन की हालत नाजुक RCDF ने बढ़ाई सरस घी की कीमतें, 15 से 20 रुपए प्रति लीटर महंगे किए दाम इस फैसले से शेयरों में फिर आई गिरावट, अडानी को लगा एक और झटका कई बिजनेसमैन के यहां तलाशी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में चल रही कार्रवाई मुंबई इंडियंस की टीम को मिला दुनिया का सबसे खूंखार बल्लेबाज, दूर हुई रोहित की टेंशन नर्मदा का जलस्तर घटा, 2017 जैसे जलसंकट की आहट निर्माणाधीन शुगर मिल में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा बॉयलर का भारी पैनल, एक की मौत कई घायल ग्रेनो वेस्ट की सोसायटी में सामूहिक नमाज अदा करने पर विवाद, आरोप- बाहर से आकर लोगों ने पढ़ी नमाज