सोनोली में स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन -गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें : राजेश
कटिहार। महात्मा गांधी ने जिस भारत का सपना देखा था, उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी नहीं थी, बल्कि एक स्वच्छ एवं विकसित देश की कल्पना भी थी। महात्मा गांधी जी ने गुलामी की जंजीरों को तोड़ कर मां भारती को आजाद कराया।अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें।हमारा संकल्प स्वच्छ भारत के नारों के साथ कदवा प्रखंड के सोनेली में गुलाब इंडेन के द्वारा स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गुलाब इंडेन के कर्मियों द्वारा सड़क पर सफाई अभियान चलाया गया। इस् अवसर पर आमजन से स्वच्छता के प्रति सजग रहने की अपील किया गया।गुलाब इण्डेन के प्रोपराइटर राजेश कुमार बूबना ने स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने की अपील की। हमारा संकल्प स्वच्छ भारत का नारा बुलंद किया गया।।श्री बूबना ने कहा कि मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी स्वच्छ् देश दिखते हैं। उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक न गंदगी करते हैं, न हीं होने देते हैंं। उन्होंने कहा कि सबसे पहले हमें स्वयं से परिवार से मोहल्ले से और गांव से एवं कार्य स्थल से सफाई की शुरुआत करनी होगी। तभी यह अभियान सफल होगा। इस अवसर पर स्वच्छता शपथ भी लिया गया।आम लोगों से भी स्वच्छता शपथ लेकर स्वच्छ भारत के सपनों को साकार करने की अपील की गई।श्री बूबना ने कहा कि इण्डेन मंडल कार्यालय बेगूसराय के निर्देश पर यह अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन कर आम जन को जागरूक किया जा रहा है। श्री बूबना ने कहा कि इंडियन ऑयल के द्वारा स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया। यह कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा।
इस अवसर पर संतोष कुमार, बाबूलाल शर्मा,राजा कुमार सिंह रोकि शर्मा,पवन कुमार,अजय कुमार पासवान,रंजीत पासवान,अरुण कुमार,सरवन, सचिन,दशरथ पासवान सहित अन्य लोग मौजूद थे। आम लोगो के बिच स्वछता सपथ का हैंडविल वितरण किया गया।