मोतीहारी
चरखा पार्क स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा को तोड़ने की घटना हुई थी। नगर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए ! 12 घंटे में गांधीजी की प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ करने वाले व्यक्ति राजा उर्फ राजकुमार मिश्रा पिता सुरेश कुमार मिश्रा मुहल्ल। बेलीसराय थाना नगर जिला पूर्वी चंपारण मोतिहारी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह व्यक्ति मोटरसाइकिल बनाने का काम करता है। स्थानीय लोगों द्वारा यह भी पता चला है कि यह व्यक्ति व्हाइटनर का नशा करता है। प्रारंभिक पूछताछ में उसने यह बताया है कि उसने यह कार्य नशे की हालत में किया था। अग्रेतर विधिक कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।