सूगौली,पू.च: जम्मू कश्मीर में पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों की शहादत को सलाम करते हुए सुगौली थानाध्यक्ष विवेक कुमार जायसवाल ने भारतीय रेड क्रॉस सोसाईटी ब्लड बैंक मोतिहारी में रक्तदान कर दी श्रद्धांजलि।उन्होंने कहा कि रक्तदान करना उन सभी 40 जवानों को एक सच्ची श्रद्धांजलि होगी जो पुलवामा हमले में शहीद हुए थे। रक्त दान सबसे बड़ा दान है आपके एक बूंद खून से किसी की जान बच सकती है।चाहे वह सामान्य हो या देश की सीमा की सुरक्षा में लगे हमारे अधिकारी व जवान हो।रक्तदान महादान संकल्प के साथ ब्लड डोनेट के लिए आमलोगों को आगे आने की जरूरत है।एक बार रक्तदान करने से न सिर्फ तीन लोगों की जान को बचाया जा सकता है,बल्कि रक्तदान करने से विभिन्न बीमारियों से भी बचा जा सकता है ।रक्तदान करना सभी के स्वास्थ्य के लिए लाभदायक होता है।