जदयू कार्यकर्ता ही पार्टी के आधार : आरसीपी

केन्द्रीय मंत्री ने की बाबा हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना
पटना/15 फरवरी 2022। केन्द्रीय इस्पात मंत्री रामचन्द्र प्रसाद सिंह ने मंगलवार  को बाबा हरिहर नाथ की। श्री सिंह अपने नालंदा मुस्तफापुर आवास ने निकलपर हाजीपुर पहुंचे वहां उन्होंने बाबा हरिहर नाथ को जल अर्पण कर विधि विधान से पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रदेश की समृद्धि की कामना की। इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए श्री सिंह ने कहा कि जनता दल यू के नाम से ही स्पष्ट है कि यह जनता की पार्टी है और यह पूरी तरह एकीकृत है। इस पार्टी का आधार दल के कार्यकर्ता ही है और यहां हर कार्यकर्ता को मान सम्मान दिया जाता है। क्योंकि हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाजवादी है और पूरा बिहार उनका परिवार है। इस दौरान उनके साथ पार्टी के प्रदेश महासचिव अनिल कुमार, शिक्षाविद व जदयू के वरीय नेता डॉ. कन्हैया सिंह, श्याम पटेल, प्रवीण चन्दवंशी, डॉ. विपिन यादव, नीतीश टनटन, जीतेन्द्र नीरज,अभिषेक कुमार सिंह, डॉ. आसमा परवीन,सुभाष चंद्र सिंह, नंदकिशोर सिंह,  महेंद्र राम, विजय शर्मा, सनी पटेल, मनोज कुशवाहा, मो. जमाल, अजीत निराला, उपेंद्र विभूति, सुधा चौधरी, राशि खत्री, अखिलेश यादव,व अबोध सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे। इसके बाद केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह उत्तर बिहार किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन कुमार सिंह के पिताजी के देहांत पर विपिन कुमार सिंह के घर जाकर उनके पिताजी को श्रत्रांजलि दी और उनके परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान श्री सिंह ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही उनकी ताकत हैं और उनके सुख दुख से उनके साथ होना उनका दायित्व है। वहीं इस दौरान दरभंगा में केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह का जदयू के कार्यकर्ताओं ने जमकर स्वागत किया।  इसके अलावा केन्द्रीय मंत्री का हाजीपुर व मुजफ्फरपुर के कार्यकर्ताओं ने भी श्री सिंह का फूल, माला, चादर व गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस दौरान केन्द्रीय मंत्री श्री सिंह ने भी कार्यकर्ताओं का अभिवादन स्वीकार किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

ब्रेकिंग
हिंदू धर्म अपनाने पर आग बबूला हुए भाई, बदायूं में आकर दंपती को पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा, सड़क पर उतरे, चक्काजाम कार और ऑटो की भिड़ंत में पांच की मौत, तीन की हालत नाजुक RCDF ने बढ़ाई सरस घी की कीमतें, 15 से 20 रुपए प्रति लीटर महंगे किए दाम इस फैसले से शेयरों में फिर आई गिरावट, अडानी को लगा एक और झटका कई बिजनेसमैन के यहां तलाशी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में चल रही कार्रवाई मुंबई इंडियंस की टीम को मिला दुनिया का सबसे खूंखार बल्लेबाज, दूर हुई रोहित की टेंशन नर्मदा का जलस्तर घटा, 2017 जैसे जलसंकट की आहट निर्माणाधीन शुगर मिल में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा बॉयलर का भारी पैनल, एक की मौत कई घायल ग्रेनो वेस्ट की सोसायटी में सामूहिक नमाज अदा करने पर विवाद, आरोप- बाहर से आकर लोगों ने पढ़ी नमाज