जहानाबाद ! जिला पदाधिकारी हिमांशु कुमार राय की अध्यक्षता माध्यमिक परीक्षा से संबंधित बैठक प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों एवं केंद्राधीक्षकों के साथ किया गया। परीक्षा का आयोजन दो पालियोें में 16 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। कदाचारमुक्त, स्वच्छ वातावरण में परीक्षा संचालन एवं विधि-व्यवस्था संधारण हेतु स्टैटिक दंडाधिकारी, स्टैटिक पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी, गश्ती पुलिस पदाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी पुलिस तथा सुपर जोनल दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केंद्रों पर धारा 144 लागू होने के आलोक 200 मीटर की परिधि के अंदर भीड़ नहीं लगने देंने का निदेश दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने सभी को निर्देशित किया कि परीक्षा को कदाचार मुक्त एवं स्वच्छ वातावरण में संचालित होना है। परीक्षार्थी मोबाईल फोन का प्रयोग परीक्षा के दौरान वर्जित होगा। परीक्षार्थी के साथ-साथ वीक्षक को भी मोबाईल फोन ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है।