भारत में बीते 24 घंटे में सामने आए COVID-19 के 30,615 नए मामले, 514 लोगों की मौत

नई दिल्ली: देश में बीते 24 घंटों में COVID-19 के 30,615 नए मामले सामने आए हैं। जानकारी के अनुसार, 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 514 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 82,988 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। देश में कोरोना वायरस के अब तक 4,27,23,558 मामले मिले हैं, जबकि, सक्रिय मामले की संख्या 3,70,240 है। एएनआइ के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 30,615 नए मामले आए, 82,988 रिकवरी हुईं और 514 लोगों की कोरोना से मौत हुई।

कुल मामले: 4,27,23,558

सक्रिय मामले: 3,70,240

कुल रिकवरी: 4,18,43,446

कुल मौतें: 5,09,872

कुल वैक्सीनेशन: 1,73,86,81,675

आपको बता दें कि, देश में अबतक 1,73,86,81,675 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। यहीं नहीं, कोरोना से ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या 4,18,43,446 है। इसके अलावा कोरोना से 5,09,872 लोगों की मौत हो गई है

इससे पहले, मंगलवार को देश में कोरोना के 27,409 नए मामले सामने आए थे। इस दौरान 82,817 लोग कोरोना से ठीक हुए, जबकि 347 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं, सोमवार को देश में कोरोना के 34,113 नए मामले दर्ज किए गए थे। रविवार को 44,877 मामले सामने आए थे। सोमवार को कोरोना से 346 लोगों की मौत हुई थी, जबकि रविवार को संक्रमण से 684 लोगों की जान गई थी। तीसरी लहर में कोरोना के मामलों और मौतों की संख्या में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.

ब्रेकिंग
हिंदू धर्म अपनाने पर आग बबूला हुए भाई, बदायूं में आकर दंपती को पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार इंदौर की लक्ष्मीबाई अनाज मंडी में किसानों का हंगामा, सड़क पर उतरे, चक्काजाम कार और ऑटो की भिड़ंत में पांच की मौत, तीन की हालत नाजुक RCDF ने बढ़ाई सरस घी की कीमतें, 15 से 20 रुपए प्रति लीटर महंगे किए दाम इस फैसले से शेयरों में फिर आई गिरावट, अडानी को लगा एक और झटका कई बिजनेसमैन के यहां तलाशी, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और रायगढ़ में चल रही कार्रवाई मुंबई इंडियंस की टीम को मिला दुनिया का सबसे खूंखार बल्लेबाज, दूर हुई रोहित की टेंशन नर्मदा का जलस्तर घटा, 2017 जैसे जलसंकट की आहट निर्माणाधीन शुगर मिल में काम कर रहे मजदूरों पर गिरा बॉयलर का भारी पैनल, एक की मौत कई घायल ग्रेनो वेस्ट की सोसायटी में सामूहिक नमाज अदा करने पर विवाद, आरोप- बाहर से आकर लोगों ने पढ़ी नमाज