जबलपुर मध्यप्रदेश में हिजाब पर छिड़े विवाद में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा भी कूद गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हिजाब संबंधी आदेश सरकार ने नहीं दिया है। देश संविधान और कानून से चलेगा। शरीयत के तहत नहीं चलेगा। वीडी शर्मा बुधवार को जबलपुर पहुंचे थे।
वीडी शर्मा ने कहा कि कॉलेज कैंपस संस्कृति, व्यक्तित्व निर्माण और शिक्षा ग्रहण करने का केंद्र है। तथाकथित ठेकेदार जो इस प्रकार का कार्य करने का प्रयास करते हैं। यह मध्य प्रदेश के अंदर ना हुआ है ना ही होने दिया जाएगा। ना कभी किसी ने कहा कि आप कैसे आएंगे, क्या पहन कर आएंगे। शालीनता सभी के आचरण में है।
उन्होंने कहा कि इस प्रकार के क्रिएशन करने वाले ओवैसी टाइप के लोग समाज. कैंपस और देश का माहौल बिगाड़ने का काम करते हैं। ओवैसी जैसे लोग की मानसिकता के लिए ना पहले कोई जगह थी ना अभी है और ना आगे रहेगी। हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास के मूल मंत्र पर चलती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.