मुरैना एक अनोखा मामला सामने आया है। घर में लगुन-फलदान का कार्यक्रम था। मेहमानों के लिए खाना बन रहा था। दो युवक खलबत्ते में मसाला कूट रहे थे। अचानक खलबत्ते में बिस्फोट हुआ जिससे दोनों युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। एक हा हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया तो दूसरे का पैर। दोनों ऊपर से लेकर नीचे तक जगह-जगह जल गए। बिस्फोट के बाद रंग में भंग पड़ गया। चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में दोनों युवकों को जिला अस्पताल मुरैैना लाया गया, यहां डॉक्टरों ने प्राथिमक उपचार कर उन्हें ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया। घटना अंबाह क्षेत्र के चिरपुरा गांव की है। यहां लगुन फलदान का कार्यक्रम था। हलवाइयों द्वारा खाना बनाया जा रहा था। रिंकू पुत्र रामनिवास और अरुण पुत्र राजेश दोनों लोहे के खलबत्ते में मिर्च मसाला कूट रहे थे। उसी वक्त खलबत्ते में भयानक बिस्फोट हो गया। बिस्फोट इतना तेज था कि दोनों लड़कों के खून-खच्चर हो गए। एक का हाथ बुरी तरह जख्मी हो गया और दूसरे का एक पैर बुरी तरह फट गया। इसके अलावा दोनों लड़के ऊपर से लेकर नीचे तक जगह-जगह जल गए। उनके बाल तक कुछ हद तक जल गए थे। इस हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। खुशी का माहौल गम में बदल गया। उन दोनों लड़कों को कार में डालकर तुरंत जिला अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथिमक उपचार कर ग्वालियर के लिए रैफर कर दिया है। दोनों युवकों की उम्र 14 से 20 वर्ष के बीच है।
पुटाश या बिस्फोट कूद दिया उन्होंने
अंदाजा लगाया जा रहा है कि जो मसाला दोनों युवक कूट रहे थे उसमें पुटाश या बारूद जैसी कोई चीज थी, जिसे कूटने से तेज धमाका हुआ। धमाका इतना तेज था कि दोनों बुरी तरह जख्मी हो गए है। फिलहाल दोनों युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिस युवक का हाथ जख्मी हुआ है उसके सीने में भी जख्म बताया जा रहा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.